सामने आया अमृतपाल के पिता का दर्द, रोते हुए बोले-मेरे बेटे के साथ कुछ गलत करने वाली है पंजाब पुलिस

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। वहीं पूरे प्रदेश में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। कानून-व्यवस्था ना बिगड़े, इसलिए पुलिस ने इंटरनेट और एसएमएस सर्विस को बंद कर दिया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 19, 2023 8:46 AM IST / Updated: Mar 22 2023, 10:06 AM IST

जालंधर (पंजाब). खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है। उसे पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस एक साथ कई जगहों पर लगातार ऑपरेशन चला रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस की रडार पर आ चुका अमृतपाल अपनी बार-बार लोकेशन बदल रहा है। इसी बीच अमृतपाल के पिता का दर्द सामने आया है। उन्हें डर है कि कहीं पुलिस उनके बेटे के साथ कुछ गलत नहीं कर दे।

अमृतपाल के पिता बोले-मेरे बेटे ने कोई गुनाह नहीं किया

Latest Videos

दरअसल, जब पंजाब पुलिस अमृतपाल की तलाश में उसके घर पहुंची तो इस दौरान पिता तरसेम सिंह से भी पूछताछ की। पिता बोले- हमें नहीं पता कि वह कहां है, उन्होंने कहा कि वह खुद जानते हैं कि उनका बेटा आत्मसमर्पण कर दे। पिता ने आशंका जताई है कि पुलिस अमृतपाल के साथ कुछ गलत न कर दे। साथ ही कहा कि उनके बेटे ने कोई गुनाह नहीं किया है। वह तो पंजाब के युवाओं को नशा छुड़वा रहा है।

NSA लगाने की पुलिस कर रही तैयारी

वहीं पंजाब पुलिस ने अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कलसी एक्टर और प्रोड्यूसर भी है। अभी और पंजाब पुलिस की कई गाड़ियां के साथियों की तलाश में लगी हैं। हालांकि अभी तक 78 लोगों को पुलिस पकड़ चुकी है। लेकिन मुखिया अमृतपाल अभी तक हाथ नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि अब उस पर एनएसए लगाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक उसकी लास्ट लोकेशन शाहकोट के पास ट्रेस हुई थी।

पंजाब में हालात खराब-कल तक इंटरनेट बंद

अमृतपल के चलते पूरे पंजाब में हड़कंप मचा हुआ है। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, इसलिए पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अमृतसर, फाजिल्का, मोगा, मुक्तसर समेत कई जिलों में धारा 144 लागू है। पुलिस ने कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए रविवार रात 12 बजे तक कई हिस्सों में इंटरनेट और एसएमएस सर्विस को बंद कर दिया है। वहीं जानकारी सामने आई है कि 20 मार्च यानि कल तक पंजाब में इंटरनेट बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें-पंजाब के लिए आज बड़ा दिन: अमृतपाल सिंह को लेकर टेंशन में सरकार...तीन राज्यों की पुलिस अलर्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts