Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर, तलाश में राज्य भर में सर्च ऑपरेशन, 78 गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' मुखिया अमृतपाल सिंह को हिरासत में लिए जाने की खबरों का खंडन किया है। पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अभी भी अमृतपाल सिंह फरार है। पुलिस टीमें उसकी तलाश मे हैं। अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Rajkumar Upadhyay | Published : Mar 18, 2023 5:35 PM IST / Updated: Mar 22 2023, 10:08 AM IST

चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' मुखिया अमृतपाल सिंह को हिरासत में लिए जाने की खबरों का खंडन किया है। पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अभी भी अमृतपाल सिंह फरार है। पुलिस टीमें उसकी तलाश मे हैं। अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कई लोग हिरासत में लिए गए हैं। अमृतपाल और उसके साथियों की तलाश में राज्यभर में सर्च अभियान चलाया गया है। कार्रवाई के दौरान 8 रायफल, एक रिवाल्वर समेत नौ हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह अफवाहों पर विश्वास न करें। स्थिति नियंत्रण में है।

अमृतपाल के घर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
अमृतसर के जल्लूपुर खेड़ा गांव स्थित अमृतपाल के घर के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस पूरे राज्य में अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

 

पुलिस की तरफ से जारी बयान
पुलिस की तरफ से जारी बयान में आगे कहा गया है कि अब तक राज्यव्यापी सर्च अभियान के दौरान एक रिवाल्वर, एक .315 बोर राइफल, 12 बोर की 7 राइफल और विभिन्न कैलिबर के 373 जिंदा कारतूस सहित 9 हथियार बरामद किए गए हैं। 

ये जानकारी भी मिली
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया था, उस संबंध में भी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस क​​र्मियों पर हमले, हत्या के प्रयास, समाज के वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने और लोक सेवकों के कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने से संबंधित चार मामलों में वारिस पंजाब दे के समर्थक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- खलिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह गिरफ्तारी केस: नंगी तलवार और डंडा लिए निहंग सड़क पर उतरे, पंजाब में इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

पहले मिली थी यह जानकारी
पहले यह जानकारी मिली थी कि अमृतपाल सिंह को नकोदर के पास पुलिस टीम ने घेरकर गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उस समय इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी। हालांकि इस दरम्यान पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया था। रविवार दोपहर तक राज्य में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं।

यह भी पढ़ें- भिंडरावाले 2.0 अरेस्ट प्लान: भगवंत मान और अमित शाह की 2 मार्च की मीटिंग में लिखी गई थी अमृतपाल पर शिकंजा कसे जाने की पटकथा

Read more Articles on
Share this article
click me!