
अमृतसर. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। एक महीना करीब होने का आया है, लेकिन उसकी लोकेशन तक ट्रेस नहीं हो पाई है। अब भगोड़ा अमृतपाल पुलिस की गले की फांस बन चुका है। इसलिए उसे पकड़ने के लिए पुलिस नेउसकी तस्वीरें रेलवे स्टेशनों पर चस्पा दी हैं। इतना ही नहीं इन पोस्टर में लिखा है कि जो भी कोई अमृतपाल के बारे में पता बताएगा उसे प्रशासन की तरफ इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।
बैसाखी मेले में जा सकता है अमृतपाल सिंह
दरअसल, बैसाखी मेले के चलते पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह को लेकर पूरे प्रदेश में चौंकसी बढ़ा दी है। ऐसा अनुमान है कि वांटेड खालिस्तानी समर्थक बैसाखी के कारण धार्मिक स्थल या तीर्थ स्थलों पर जा सकता है। खासकर तख्त, तलवंडी साबो में दमदमा साहिब, आनंदपुर में केसगढ़ साहिब और फतेहगढ़ साहिब में, क्योंकी यहां पर बड़े स्तर पर मेलों का आयोजन होता है। इसलिए उसके जगह-जगह पोस्टर लगा दिए हैं।
इनाम देकर अमृतपाल को पकड़ेगी पंजाब पुलिस
वहीं अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए बैसाखी मेले के दौरान पंजाब पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वह अमृतपाल के बारे में जो भी जानते हैं इसके बारे में पुलिस को सूचना दें। इसके लिए बटाला रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक जगहों पर अमृतपाल के पोस्टर लगाए हैं। जिनमें लिखा है कि जिसको कुछ भी जानकारी अमृतपाल के बारे में पता चले वह पुलिस को बताए। इसलिए उसे उचित इनाम दिया जाएगा। साथ ही उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा।
लेफ्ट हैंड और राइट हैंड सब गिरफ्तार, लेकिन अमृतपाल का कुछ पता नहीं
बता दें कि पंजाब पुलिस अमृतपाल के करीब 100 से ज्यादा साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दो दिन पहले ही उसके सबसे भरोसेमंद और राइट हैंड माने जाने वाले 42 वर्षीय पापलप्रीत को पकड़ा है, जो 2022 से अमृतपाल के साथ था। इतना ही नहीं उसके गनमैन, सलाहकार और फाइनेंसर तक को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन अमृतपाल सिंह का कोई पता नहीं है। रोजाना मीडिया में खबरें आती हैं कि आज या कल अमृतपाल इस-उस धार्मिक स्थल पर सरेंडर कर सकता है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।