बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग: एक हमलावर के हाथ में कुल्हाड़ी थी, आतंकवादी थे या कोई और, रहस्य बनी 4 जवानों की हत्या

Published : Apr 13, 2023, 09:00 AM ISTUpdated : Apr 13, 2023, 10:59 AM IST
Bathinda Military Station

सार

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में सेना के 4 जवानों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस अब तक किसी ठोस सुराग तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस यह तक पता नहीं कर पाई है कि जवानों को गोली मारने वाले 2 संदिग्ध हमलावर कौन थे?

बठिंडा. पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में सेना के 4 जवानों की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस अब तक किसी ठोस सुराग तक नहीं पहुंच पाई है। पुलिस यह तक पता नहीं कर पाई है कि जवानों को गोली मारने वाले 2 संदिग्ध हमलावर कौन थे, क्या वे आतंकवादी थे और उन्होंने ऐसा क्यों किया? पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। घटना के बाद से मिलिट्री एरिया में रेड अलर्ट जारी है। मिलिट्री एरिया के स्कूलों में 13 अप्रैल को भी छुट्टी घोषित की गई है।

इस घटनाक्रम के बीच गुरुवार सुबह मिलिट्री स्टेशन के अंदर एक और सैनिक की गोली लगने से मौत की खबर है। घटना बुधवार रात यूनिट के ऑफिस के नजदीक हुई। ड्यूटी पर तैनात संतरी गुर तेजस लहुराज के सिर में गोली लगी। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। हालांकि इसका पुरानी घटना से कोई ताल्लुक नहीं है।

1. बठिंडा मिलिट्री स्टेशन (कैंट) के अंदर 12 अप्रैल तड़के साढ़े 4 बजे फायरिंग हुई थी। आर्मी के मेजर द्वारा बठिंडा पुलिस में दर्ज FIR के अनुसार हमलावर 2 थे।

2. हमलावर सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर आए थे। उनका मुंह ढंका हुआ था। 80 मीडियम रेजिमेंट के मेजर आशुतोष शुक्ला ने मीडिया से कहा कि अफसर मैस के सामने बैरक है। मैस में काम करने वाले जवान और गार्ड यहीं रहते हैं।

3. बैरक के ऊपर 2 कमरे हैं। इनमें एक में गनर सागर बन्ने और योगेश, जबकि दूसरे में संतोष और कमलेश रहते हैं। सुबह 4.30 बजे गनर डिसाई मोहन ने फायरिंग सुनी।

4. चश्मदीद के अनुसार हमलवारों में से एक के पास इंसास राइफल, जबकि दूसरे के पास कुल्हाड़ी थी। हमलावर सागर, योगेश, संतोष और कमलेश को गोली मारकर भागे थे। माना जा रहा है कि जिस राइफल से हत्याकांड का अंजाम दिया गया, वो 9 अप्रैल को गुम हुई लांसनायक हरीश की थी।

5. पुलिस अभी तक यह क्लियर नहीं कर रही है कि हमलावर सिविलियन हैं या आर्मी के जवान। हालांकि पंजाब पुलिस मिलिट्री पुलिस के साथ मिलकर टेरर एंगल के हिसाब से भी इन्वेस्टिगेशन कर रही है।

6. जिन गनर की हत्या की गई उनमें 2 जवान कर्नाटक और 2 तमिलनाडु के हैं। सभी की उम्र 24 से 25 साल के बीच थी। वहीं, इनकी नौकरी को भी 3-3 साल ही हुए थे।

7. शुरुआत में इसे आपसी दुश्मनी-fratricide की घटना माना गया। हालांकि, अधिकारियों ने बाद में कहा कि अभी तक इस घटना पर कोई स्पष्टता नहीं है। पता चला है कि सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने इस मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी।

8.सेना के सूत्रों ने कहा कि एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (COI) फोर्स के सहयोग से राज्य पुलिस द्वारा चल रही जांच के अलावा पूरी घटना की जांच करेगी।

9. ऐसा संदेह है कि इस सप्ताह की शुरुआत में 28 राउंड के साथ लापता बताई गई एक इंसास राइफल का इस्तेमाल गोलीबारी की घटना में किया गया। सेना ने बुधवार को कहा कि एक खोजी दल ने मैगजीन के साथ इंसास राइफल बरामद की है।

10.बठिंडा मिलिट्री स्टेशन देश के सबसे बड़े आर्मी बेस में से एक है और इसमें फोर्स की बड़ी संख्या में ऑपरेशनल यूनिट्स हैं।

पुलिस जांच का नेतृत्व कर रहे बठिंडा के एसपी (डिटेक्टिव) अजय गांधी ने मीडिया को बताया कि घटनास्थल से इंसास राइफल के 19 खाली खोखे मिले हैं।

सेना के बयान के अनुसार, "सेना और पुलिस की ज्वाइंट टीमें अब आगे की जानकारी का पता लगाने के लिए हथियार का फोरेंसिक एनालिसिस करेंगी। हथियार में राउंड की शेष संख्या फोरेंसिक एनालिसिस के बाद ही उपलब्ध होगी।"

अपने बयान में सेना और पुलिस ने मीडिया से अफवाहों से बचने और इसमें शामिल संवेदनशीलता को देखते हुए अटकलों से बचने का अनुरोध किया। पुलिस अधिकारी अजय गांधी ने कहा कि CCTV फुटेज को स्कैन किया जा रहा है और सेना एक घेराव और तलाशी अभियान( cordon-and-search operation) चला रही है।

यह भी पढ़ें

चौराहे पर महाराजा सूरजमल और अंबेडकर की मूर्ति को लेकर सुलग उठा भरतपुर, पुलिस पर पथराव

BJP नेताओं की बेटियां मुस्लिमों से शादी करें तो लव, कोई दूसरा करे तो जिहाद, जलते बेमेतरा के बीच किसने कह दी ये बात?

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन