राजस्थान से भी दौड़ी वंदे भारत: बुलेट ट्रेन जैसा नजारा, सेल्फी लेने की होड़, जाने सुविधा से लेकर किराया तक

राजस्थान की करोड़ों जनता को अब दिल्ली दूर नहीं लगेगी। क्योंकि आज से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब राजस्थान दौड़ गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने  दिल्ली कैंट-अजमेट रूट पर चलने वाली इस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जयपुर. वंदे भारत.....यानि देश में नए रेल युग की शुरुआत। राजधानी जयपुर में जब आज सवेरे वंदे भारत ट्रेन जब जयपुर जंक्शन पर आकर खड़ी हुई तो उसके साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मच गई। ट्रेन के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन को फूलों से सजाया गया। सवेरे साढ़े दस बजे बाद पीएम मोदी ने दिल्ली से वर्चुअली वंदे भारत को ग्रीन सिग्नल दिया और जयपुर से सपनों की ट्रेन दौड़ गई। देखते ही देखते इतनी स्पीड़ पकड ली कि लोग बोले बुलेट ट्रेन जैसा नजारा दिखा। रेलवे स्टेशन के बाद अन्य जगहों पर पटरियों के नजदीक लोग सेल्फी लेते नजर आए....। जयपुर रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वंदे भारत का स्वागत करते नजर आए।

वंदे भारत की ये खूबियां जान लें...इसलिए स्पेशल है ये ट्रेन

Latest Videos

1. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण का कहना है कि गाड़ी संख्या 09617 जयपुर - दिल्ली कैंट वंदे भारत उद्घाटन रेल सेवा जयपुर सवेरे ग्यारह बजे रवाना होकर शाम चार बजे दिल्ली कैंट आएगी। उद्घाटन वाले दिन यानि आज ट्रेन का गई स्टेशनों पर ठहराव होगा। इनमें गांधीनगर, जयपुर, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू और गुड़गांव स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2. इसका पूरा नाम जानना भी बेहद जरुरी है। यह सिर्फ वंदे भारत ट्रेन नहीं है, इसका पूरा नाम अजमेर - दिल्ली कैंट वंदे भारत ट्रेन है और यह जयपुर, अलवर और गुरुग्राम में रुकेगी। चार सौ किलोमीटर का यह सफर वह करीब सवा पांच घंटे में पूरा कर लेगी।

3. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर बाकि सप्ताह के छह दिन रोज चलेगी। बुधवार को रेस्ट रहेगा । हांलाकि इसका पूरा चार्ट आना अभी बाकि है। आज उद्घाटन होने के बाद कल से यह ट्रेन जनता के लिए चलने लगेगी।

4. इसे दुनिया की पहली सेमी आई स्पीड पैसेंजर ट्रेन कहा जा रहा है। पीएमओ के अनुसार यह हाई राइज ओवरहेड इलेक्टिक टेरेटरी पर चलेगी और तगड़ी रफ्तार पकड़ेगी।

5. भारत में अब तक तेरह वंदे भारत ट्रेने संचालित हो रही है। पहली वंदे भारत साल 2019 में संचालित हुई थी। इसकी संख्या तेजी से बढ़ाई जा रही है।

6. यह वंदे भारत राजस्थान की पहली ट्रेन होगी। ट्रेन के संचालन से पहले उत्तर- पश्चिम रेलवे की ओर से जयपुर के कई स्कूलों में पिछले दिनों वंदे भारत ट्रेन को लेकर कई क्वीज, पेटिंग और अन्य आयोजन कराए गए थे। इनमें विजेता रहे पांच सौ बच्चों को आज ट्रेन में फ्री सफर कराया गया है।

7. सबसे बड़ी बात ये है कि किराया अभी तक अधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है। हांलाकि बारह सौ से पंद्रह सौ रुपए तक किराया बताया जा रहा है। नाश्ता और लंच नहीं करने वाले को चार सौ रुपए तक कम किराया देना होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'