
बठिंडा. पंजाब के बठिंडा जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां मिलिट्री स्टेशन में जबरदस्त फायरिंग हुई है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि फायरिंग में मारे लोग जवान हैं या फिर आम रहवासी। फिर मौके पर पुलिस बल और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। बता दें कि बठिंडा कैंड एशिका की सबसे बड़ी छावनी मानी जाती है। फिर कैसे यहां कोई बाहरी लोग हमला कर सकते हैं। इस अटैक को लेकर मीडिया और पंजाब पुलिस की तरफ से तीन दावे किए जा रहे हैं।
पूरा इलाका किया सील
दरअसल, यह घटना बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर बुधवार तड़के करीब 4: 30 की बताई जा रही है। जहां कि ऑफिसर्स मेस के अंदर अचानक से फायरिंग होने लगी। इसके बाद हड़कंप मच गया, तुरंत आर्मी और स्थानीय पुलिस की मदद से इलाके को सील किया गया। वहीं स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया। फिलहाल मिलिट्री स्टेशन में सर्च ऑपरेशन जारी है।
बठिंडा कैंट पर हमले को लेकर तीन दावे
1. मीडिया में रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि यह हमला आंतकी हमला हो सकता है। क्योंकि कैंट के बाहर से भीतर की ओर फायरिंग की गई है। जिसे देखकर आतंकी अटैक की संभावना जताई जा रही है। वहीं कैंट के अंदर पुलिस के जवानों को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
2. वहीं बठिंडा एसएसपी ने इस हमले को आतंकवादी हमला होने से इनकार किया है। उनका कहना है कि यह मामला इटरनल हो सकता है। जवानों ने आपसी मतभेद की वजह से फायरिंग की हो। क्योंकि ऑफिसर्स मेस में हुई और फायरिंग करने वाला सादे कपड़ों में था। इससे मामला अंदर का ही होगा।
3. वहीं पंजाब पुलिस के अफसरों का यह भी कहना है कि दो दिन पहले सूचना मिली थी कि मिलिट्री कैंट से एक राइफल और 28 गोलियां गायब हुई हैं। कहीं इस हमले के पीछे उसी व्यक्ति का हाथ हो सकता है। जिसने यह गोलियां और बंदूक चुराई थीं।
कहीं आतंकी हमला तो नहीं यह
इस हमले को बताया जा रहा है कि कहीं ये आंतकी अटैक तो नहीं। हलांकि अभी तक आर्मी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। सेना के अधिकारियों की तरह से इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है। आशंका से इनकार भी नहीं किया है। फिलहाल सेना ने कैंद के अंदर बाहर से आने जाने वाले लोगों पर रोक लगा दी है। वहीं पंजाब पुलिस भी अलर्ट हो गई है।
एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी है बठिंडा
बजे फायरिंग की घटना हुई। इस घटना में चार लोगों की मौत की खबर है। स्टेशन क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया। पंजाब पुलिस के एडीजी एसबीएस परमार ने बताया कि पूरे इलाके को घेर लिया गया और सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन जारी है। पंजाब पुलिस के सीनियर अफसर भी कैंट में पहुंच रहे हैं और सेंटर की सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। फिलहाल सेना की मदद से मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि जिस मिलट्री स्टेशन यानि बठिंगा कैंट पर यह हमला हुआ है वो एशिया की सबसे बड़ी सैनिक छावनी बताई जाती है। क्योंकि इस मिलिट्री स्टेशन की बाउंड्री करीब 45 किलोमीटर की है। वहीं यहां का एम्युनेशन डिपो देश के सबसे बड़े डिपो में से एक माना जाता है।
अृमतपाल सिंह की गिरफ्तारी से पहले पंजाब में हमला
बता दें कि यह हमला उस दौरान हुआ जब पंजाब में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर पूरे देश और दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ पंजाब पुलिस अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पिछले एक महीने से परेशान चल रही है। अब इस हमले के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।