भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंदन जाने के लिए पहुंची थी अमृतसर एयरपोर्ट

पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है खालिस्तानी समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी को गुरुवार को अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफतार कर लिया गया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 20, 2023 7:19 AM IST / Updated: Apr 20 2023, 01:20 PM IST

अमृतसर. पंजाब से बड़ी खबर सामने आई है खालिस्तानी समर्थक और भगोड़े अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार सुबह अमृतसर एयरपोर्ट से गिरफतार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

लंदन जाने के लिए पहुंची थी अमृतसर एयरपोर्ट

Latest Videos

दरअसल, अमृतपाल सिंह की पत्नी से शुरूआती पूछाताछ के दौरान पता चला है कि पुलिस ने किरणदीप कौर को उस वक्त पकड़ा जब वो आज ही लंदन के लिए रवाना हो रही थी। उसकी लंदन जाने के लिए अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर 1.30 बजे फ्लाइट थी। लेकिन पुलिस को पता लगते ही पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया और उसे पकड़ लिया।

अमृतपाल सिंह से दो कदम आगे है उसकी पत्नी किरणदीप कौर

अमृतपाल की बीवी किरणदीप कौर किरणदीप कौर यूके की एनआरआई है। जिसने इसी साल फरवरी में अमृतपाल के साथ शादी की है। विवाह के बाद वह यूके को छोड़कर अमृतपाल के पैतृक गांव पंजाब के जल्लूपुर खेड़ा में रहने लगी। दोनों ने विवाह गांव के गुरुद्वारा साहिब में हुई थी। अमृतपाल ने अपनी शादी को रिवर्स माइग्रेशन कहा था। अपराध के मामले में पुलिस उसे पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है।

पंजाब पुलिस की गले की फांस बना अमृतपाल सिंह

बता दें कि पंजाब पुलिस अमृतपाल के करीब 100 से ज्यादा साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन 'वारिस पंजाब दे' संगठन के चीफ कहे जाने वाला अमृतपाल सिंह को फरार हुए करीब एक महीना हो गया है। लेकिन पंजाब पुलिस अभी तक उसके बारे में लोकेशन तक ट्रेस नहीं कर पाई है। भगोड़ा अमृतपाल पुलिस की गले की फांस बन चुका है। इसलिए उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने उसकी तस्वीरें पंजाब के सारे रेलवे स्टेशनों पर चस्पा दी हैं। इतना ही नहीं उसका पता बताने वाले पर इनाम भी रखा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?