सुखबीर सिंह बादल पर हमले को लेकर बरसे CM भगवत मान, पुलिस को दिए ये निर्देश

Published : Dec 04, 2024, 01:54 PM ISTUpdated : Dec 04, 2024, 02:04 PM IST
punjab cm bhagwant man

सार

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल पर हमले का प्रयास। सीएम मान ने घटना को पंजाब को बदनाम करने की साजिश बताया। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार किया।

अमृतसर। पंजाब की राजनीति से जुड़ी एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पूर्व डिप्टी सीएम और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर हमला हुआ। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर उनके ऊपर हमला करने की कोशिश की गई। हालांकि इस हमले में सुखबीर सिंह बादल को किसी भी तरह की कोई चोट नहीं आई। अब इस पूरे मामले को लेकर पंजाब के सीएम भगवत मान ने अपना रिएक्शन दिया है। इस हमले को उन्होंने पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने वाली साजिश बताया है जोकि असफल रही। साथ ही पंजाब पुलिस की तारीफ भी की है।

अपनी बात रखते हुए सीएम भगवत मान ने एक्स पर लिखा, ''पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी वारदात होने से रोकी। पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साज़िश नाकाम हो गई है। पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की। मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूं। सुखबीर बादल पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए।''

 

 

अमरिंदर सिंह राजा ने घटना का जताया विरोध

वहीं, इन सबके अलावा इस हमाले पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी अपना रिएक्शन दिया है। अपनी बात रखते हुए अमरिंद सिंह राजा ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वो गलत हुआ। ऐसा नहीं होना चाहिए। सुखबीर सिंह पर जो हमला हुआ है वो पूरी तरह से सरकारी की लापरवाही है। ये कानून व्यवस्था की हालत को दर्शाता हुआ दिखाई देता है, जिसने भी सुखबीर सिंह बादल पर हमला किया है उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। इस घटना की पूरी तरह से उन्होंने निंदा करते हुए विरोध जताया है।

ये भी पढ़ें-

खतरनाक है सुखबीर सिंह पर हमला करने वाला आरोपी नारायण सिंह! PAK से है कनेक्शन

बेरोजगार शिक्षकों पर पानी की बौछार, पुलिस ने गुस्से में की हालत खराब

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

62 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद 82 साल के बुजुर्ग ने आखिरकार जीता जमीन का केस
Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...