किसान नेता दल्लेवाल हुए बेहोश, सुप्रीम कोर्ट सख्त, डॉक्टर्स को लगाई फटकार

Published : Dec 19, 2024, 05:21 PM IST
Supreme Court

सार

गुरुवार के दिन अचानक से किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते वो बेहोश हो गए हैं। साथ ही उन्हें उल्टियां भी हुई हैं। दल्लेवाल का बल्ड प्रेशर भी काफी कम हो गया। इस पर अब सुप्रीम कोर्ट सख्त होती नजर आई है। 

शूंभ बॉर्डर। किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की हालत इस वक्त खराब हो गई है। गुरुवार के दिन अचानक से दल्लेवाल की तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते वो बेहोश हो गए हैं। साथ ही उन्हें उल्टियां भी हुई हैं। दल्लेवाल का बल्ड प्रेशर भी काफी कम हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के सीनियर अधिकारी भी खनौरी बॉर्डर पर जा पहुंचे हैं। इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की है। अपनी बात में कोर्ट ने कहा कि ऐसा कौन सा डॉक्टर है जोकि 24 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे 70 साल के दल्लेवाल को बिल्कुल सही बात रहा है?

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप ये कैसे कह सकते हैं कि दल्लेवाल ठीक हैं? जबकि उनकी कोई जांच नहीं हुई है, ब्लड टेस्ट तक नहीं हुआ है, कोई ईसीजी तक नहीं हुई है। तो कैसे कह सकते हैं कि वो पूरी तरह से ठीक हैं? इससे पहले 18 दिसबंर के दिन भी सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को लेकर सुनवाई की थी। उस दौरान कोर्ट की तरफ से ये कहा गया कि दल्लेवाल की तबीयत ठीक रहे इस बात की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। ऐसा इसीलिए क्योंकि उनकी लोगों की उनसे भावनाएं जुड़ी हुई है।

30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसान आंदोलन शंभू बॉर्डर पर 13 फरवरी 2024 से चल रहा है। साथ ही खनौरी बॉर्डर पर भी किसान धरने पर मौजूद हैं। हरियाणा पुलिस इस पूरे मामले को कंट्रोल करने में लगी हुई है। 10 जुलाई के दिन पंजाब-हरियाणा कोर्ट ने आदेश जारी किया था कि एक हफ्ते के अंदर शंभू बॉर्डर को खोला जाए। इस फैसले के खिलाफ हरियाणा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जब 12 अगस्त के दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो उन्होंने एक लेन महिलाओं, बुजुर्गों, छात्रों और एंबुलेंस के लिए खोले जाने का आदेश दिया। 30 दिसंबर के दिन किसान आंदोलन के नेता सरवण पंधेर ने पंजाब बंद करने की बात कही है। साथ ही कहा कि जो लोग आंदोलन का समर्थन करते हैं वो इसका हिस्सा जरूर बनेंगे।

ये भी पढ़ें- 

फरीदकोट: बस-स्कूल वैन में भयानक टक्कर, मासूम की मौत, कई घायल

आधी रात को धमाके से दहला पूरा थाना, दशहत में दिखें लोग, इस गैंगस्टर पर शक

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन