
Punjab News : पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक रोगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता इतना बड़ा हैवान बन गया कि उसने अपनी ही जवान बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने यह इस वारदात को सिर्फ इस वजह से अंजाम दिया कि उसको लगता था कि उसकी बेटी का किसी से अफेयर यानि प्रेम संबंध चल रहा है। इस खौफनाक घटना और आरोपी की करतूत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, फिरोजपुर में रहने वाले सुरजीत सिंह नाम के युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी को पहले शक था कि उसकी बेटी का गांव के ही किसी युवक से अफेयर है। इसलिए उसने बेटी पर नजर रखना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि जब उसका शक यकीन में बदल गया तो उसने पहले कई बार अपनी बेटी को समझाने का प्रयास किया। लेकिन उसने जब पिता की बातों को अनदेखा कर दिया तो आरोपी को गुस्सा आया और उसने उसे मार डाला। आरोपी को शक था कि बेटी का किसी से नाजाज संबंध बन गए हैं।
बता दें कि आरोपी पिता ने बेटी की हत्या करने का जो तरीका अपना वह कलेजा कंपा देने वाला था। आरोपी ने पहले रात को बेटी के दोनों हाथ रस्सी से बांध दिए, इसके बाद उसे नहर के किनारे ले गया। आरोपी पूरे रास्ते भर बेटी का वीडियो भी बनाता रहा। वह रोती-बिलखती रही, लेकिन उसका पत्थर दिल नहीं पसीजा। नहर के पास ले जाकर उसने बेटी को नहर में धक्का दे दिया। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान उसकी पत्नी भी साथ थी।
आरोपी पिता का बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक रिश्तेदार ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। जब सख्ती से उससे पूछताछ की तो सुरजीत ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। हालांकि पुलिस को अभी तक लड़की का शव नहर से नहीं मिला है। गोताखोरों से लगातार शव की तलाश की जा रही है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।