फरीदकोट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में क्यों भर्ती हुआ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई?

Published : Jul 11, 2023, 11:12 AM ISTUpdated : Jul 11, 2023, 12:21 PM IST
gangster lawrence bishnoi

सार

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) की तबियत अचानक खराब हो गई है, जिसकी वजह से उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Gangster Lawrence Bishnoi. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तबियत अचानक खराब हो गई है, जिसकी वजह से उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ही हत्या का मास्टरमाइंड कहा जाने वाले लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब के बठिंडा जेल में बंद किया गया है। जानकारी के अनुसार लॉरेंस सोमवार की देर रात हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

सावन में उपवास पर था गैंगस्टर

गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई के वकीलों की मानें तो वह बीते 4 जुलाई से सावन में उपवास पर भी और 10 जुलाई को उसे बठिंडा जेल से देर रात फरीदकोट के गुरू गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार गैंगस्टर के पेट में इंफेक्शन की समस्या है और उसी वजह से उसे बुखार भी है। फिलहल बिश्नोई को हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है। वकीलों के अनुसार उसे लगातार बुखार आ रहा था और दवाइयों का असर भी नहीं हो रहा था जिसके बाद जेल प्रशासन ने हॉस्पिटल में भर्ती कराने का निर्णय लिया है।

कौन है गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। इसके अलावा वह कई मामलों में पहले से ही आरोपी है। बिश्नोई पर बॉलीवुड के एक बड़े हीरो को मारने की धमकी देने का भी आरोप है। पंजाब का सबसे खतरनाक गैंगस्टर माना जाने वाला बिश्नोई का जन्म पंजाब के फजिल्का में 22 फरवरी 1992 को हुआ। लॉरेंस के पिता पुलिस कांस्टेबल थे लेकिन वह शुरू से ही अपराधी प्रवृत्ति का रहा। लॉरेंस बिश्नोई चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से चुनाव भी लड़ चुका है। इसी चुनाव में हार का बदला लेने के लिए वह अपराध की दुनिया में दाखिल हुआ और धीरे-धीरे बड़ा अपराधी बन गया। पंजाब के साथ दिल्ली, हरियाणा में भी उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- 'चीन को पीछे छोड़ निवेश का उभरता बाजार बना भारत'-जानें कैसे?

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन