केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ट्वीट कर कहा कि पूरी दुनिया के निवेशक भारत को उभरते बाजार के तौर पर देख रहे हैं। यही कारण है कि भारत निवेश के मामले में चीन की तुलना में बेहतर स्थिति में है।

Rajeev Chandrasekhar Tweet. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भारत में निवेश के अवसरों को चीन की तुलना में बेहतर बताया है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के निवेशक भारत को उभरते बाजार के रुप में देख रहे हैं। भारत ने ग्लोबल इंवेस्टमेंट टार्गेट के मामले में चीन को पीछे छोड़ दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में राजनैतिक स्थिरता की वजह से व्यापार के अनुकूल माहौल बना है। आज पूरी दुनिया भारत को इसी रुप में देख रही है।

राजीव चंद्रशेखर ने क्या कहा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में से एक इनवेस्को के हालिया ग्लोबल सॉवरेन एसेट मैनेजमेंट रिपोर्ट बताती है कि निवेश के मामले में भारत की स्थिति चीन की तुलना में बेहतर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी मेहनत से यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि 75 साल पहले मिली आजादी के बाद से भारत अपने इतिहास के सबसे शानदार समय में है। भारत में विकास के अवसर भरे पड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमने यूपीए सरकार के निराशा के दशक को पीछे छोड़ दिया है। हमारी अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है और जल्द ही हम विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल होंगे।

Scroll to load tweet…

क्या कहती है ग्लोबल सॉवरेन एसेट मैनेजमेंट रिपोर्ट

रिपोर्ट कहती है कि भारत की राजनैतिक स्थिरता ने व्यापार के नए अवसरों को पैदा किया है। भारत की भौगोलिक स्थिति और रेगुलैरिटी इनीशिएटिव्स की वजह से वैश्विक निवेश के अवसर बने हैं। भारत ने चीन को पीछे छोड़ दिया है और निवेश को आकर्षित किया है। रिपोर्ट कहती है कि हमारे पास चीन और भारत की तुलना का विशेष डाटा नहीं है लेकिन भारत की स्थिति ज्यादा बेहतर दिखाई देती है।

यह भी पढ़ें

World Population Day 2023 : दुनिया का सबसे जवान देश है भारत, 5 पॉइंट्स में जानें चीन-जापान से हम क्यों बेहतर