
होशियारपुर (hoshiarpur News). पंजाब के होशियारपुर शहर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां नहर में नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। घटना का पता चलने के बाद से ही मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। दोनों युवक घर से कंडी कनाल में नहाने के लिए गए थे। घटना शहर के सहोड़ा कंडी गांव की है। मृतकों की पहचान अभय (17साल) और निखिल (18 साल) के रूप हुई है।
होशियारपुर के कंडी कनाल में डूबे युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहोड़ा के रहने वाले अभय देशराज और निखिल ठाकुर आए दिन नहाने के लिए नहर में जाते रहते है। दोनों बहुत अच्छे तैराक भी थे। कई बार दोनों युवकों ने कई लोगों को नहर में डूबने से बचाया भी था और सोमवार के दिन भी रोज की तरह नहाने के लिए घर से नहर गए हुए थे। लेकिन उनकी किस्मत ने उन्हीं का साथ ही नहीं दिया और दोनों दोस्त एक साथ डूब गए। उनको डूबता देखकर गांववाले बचाने को दौड़ें और नहर में कूदकर उनको बाहर निकाला। इसके बाद इलाज के लिए मुकेरियां के प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर गए जहां प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
होशियारपुर दो घरों में मचा कोहराम
दोनों युवक अपने घर में नहर में नहाने का बोलकर निकले थे। घरवालों को पता था कि अच्छे तैराक है तो उन्होंने जाने से नहीं रोका। पर दोपहर के समय घरवालों के पास फोन पहुंचा तो उसे सुनकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उनको एक बार को यकीन ही नहीं हुआ पर जानकारी सही मिली तो बदहवास हालत में हॉस्पिटल पहुंचे। अपने बच्चों की हालत देखकर वे रोने बिलखने लगे।
वहीं घटना का पता चलने के बाद सदर पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही हादसे का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसाः पातम-डाटम जलप्रपात घूमने आए दो नाबालिगों की डूबने से मौत
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।