
चंडीगढ़. आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा (IAS Anurag Verma) पंजाब के नए मुख्य सचिव होंगे। उन्हें भगवंत मान सरकार ने नियुक्त किया गया है। अनुराग वर्मा . वीके जंजुआ (Vijay Kumar Janjua) की जगह लेंगे। मीडिया में खबर चल रही हैं कि जंजुआ को पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) का चेयरमैन बनाया जा सकता है। इसलिए उन्होंने मुख्य सचिव का पद छोड़ दिया।
पंजाब सरकार ने जारी कि अधिसूचना
दरअसल, पंजाब की भगवंत मान सरकार की तरफ से सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है कि पंजाब के नए मुख्य आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा होंगे। इसके अलावा वीके जंजुआ 30 जून को रिटायर हो जाएंगे। बता दें कि इससे पहले वीके जंजुआ 5 जुलाई 2022 को वीके जंजुआ को पंजाब का मुख्य सचिव बनाया गया था। अनिरुद्ध तिवारी को हटाने जाने के बाद पंजाब सरकार ने जंजुआ को नियुक्त किया था। वीके जंजुआ पंजाब में जेल और एडिशनल स्पेशल चीफ सेक्रेटरी इलेक्शन के पद पर रह चकु हैं।
कौन पंजाब के नए मुख्य सचिव अनुराग वर्मा
बता दें कि अनुराग वर्मा 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह 1 जुलाई को पंजाब के नए मुख्य सचिव का कार्यभार संभालेंगे। वर्मा वर्तमान में होम अफेयर्स और जस्टिस के एडिशनल चीफ सक्रेटरी के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके पास कानूनी और विधायी मामलों, उद्योग और वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी और निवेश प्रोत्साहन का अतिरिक्त प्रभार भी हैं।
पंजाब के मुख्य सजिव की दौड़ में थे कई आईएएस अफसर
पंजाब के मुख्य सचिव बनने की दौड में कई आईएएस अधिकारियों के नाम चल रहे थे। लेकिन अनुराग वर्म ने सबको पीछे छोड़ दिया है। वह भगवंत मान सरकार की पहली पसंद बने। वर्मा के अलावा इस रेस में 1992 बैच के आईएएस अधिकारी केएपी सिन्हा, 1990 बैच के आईएएस अधिकारी वीके सिंह, अनिरुद्ध तिवारी, विनी महाजन, अंजली भावरा, रवनीत कौर के नाम शामिल थे। इसमें कुछ अफसर अनुराग वर्मा से सीनियर भी हैं।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।