दल्लेवाल की हालत खराब, अरविंद केजरीवाल के इस नेता ने बढ़ाया मदद का हाथ

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की खराब होती सेहत को देखते हुए पंजाब सरकार का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने पहुंचा। आप नेता अमन अरोड़ा ने डल्लेवाल की मांगों का समर्थन किया और भूख हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया। 

खनौरी। खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत इस वक्त लगातार खराब होती चली जा रही है। ऐसे में स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पंजाब सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने पहुंचा है, जिसमें आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा के साथ-साथ कई सारे बड़े नेता शामिल होते हुए नजर आएं। मुलाकात के दौरान आप पार्टी के नेता ने जगजीत सिंह दल्लेवाल की मांगों को बिल्कुल सही ठहराया और उनसे भूख हड़ताल खत्म करने का आग्रह तक किया।

आप पार्टी के नेता अमन अरोड़ा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस वक्त पंजाब सरकार पूरी तरह से किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल के साथ खड़ी है। इस मामले को लेकर उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की है। संसद में भी खेती से जुड़ा वो मुद्दा लेकर आ चुके हैं। ये लड़ाई अकेले दल्लेवाल की नहीं है बल्कि सभी किसानों और पूरे पंजाब की है। ये लंबी चलने वाली एक लड़ाई है। हम भी दल्लेवाल के साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने जिस संघर्ष को आगे बढ़ाया है हम उसे मजबूत करने के लिए तैयार है। इस लड़ाई में दल्लेवाल साहिब अग्रणी हैं, लेकिन उनकी सेहत भी जरूरी है। हमने डॉक्टर्स की सहायता लेने के लिए उनसे आग्रह किया है। पंजाब सरकार उनकी मांगों से समहत हैं और उसके लिए केंद्र सरकार से वो संपर्क भी करेंगे।

Latest Videos

हम करेंगे जगजीत सिंह दल्लेवाल का इलाज- डॉ बलबीर सिंह

वहीं, अमन अरोड़ा के साथ आए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जगजीत सिंह दल्लेवाल की सेहत को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वो सभी उनकी दिल से इज्जत करते हैं। ऐसा नहीं है कि वो पहले दिन ही यहां आए हो। उनकी टीमें यहां हमेशा मौजूद रहती है। हमने केई किसानों का इलाज किया है। दल्लेवाल ने कहा कि उनकी सेहत अब बिगड़ती जा रही है। ऐसे में उनकी सेहत की चिंता है। उनका इलाज कराने के लिए हम तैयार हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP