दल्लेवाल की हालत खराब, अरविंद केजरीवाल के इस नेता ने बढ़ाया मदद का हाथ

Published : Dec 25, 2024, 10:11 PM IST
Jagit Singh Dallewal

सार

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की खराब होती सेहत को देखते हुए पंजाब सरकार का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने पहुंचा। आप नेता अमन अरोड़ा ने डल्लेवाल की मांगों का समर्थन किया और भूख हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया। 

खनौरी। खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत इस वक्त लगातार खराब होती चली जा रही है। ऐसे में स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पंजाब सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलने पहुंचा है, जिसमें आम आदमी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा के साथ-साथ कई सारे बड़े नेता शामिल होते हुए नजर आएं। मुलाकात के दौरान आप पार्टी के नेता ने जगजीत सिंह दल्लेवाल की मांगों को बिल्कुल सही ठहराया और उनसे भूख हड़ताल खत्म करने का आग्रह तक किया।

आप पार्टी के नेता अमन अरोड़ा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस वक्त पंजाब सरकार पूरी तरह से किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल के साथ खड़ी है। इस मामले को लेकर उन्होंने राज्यपाल से भी मुलाकात की है। संसद में भी खेती से जुड़ा वो मुद्दा लेकर आ चुके हैं। ये लड़ाई अकेले दल्लेवाल की नहीं है बल्कि सभी किसानों और पूरे पंजाब की है। ये लंबी चलने वाली एक लड़ाई है। हम भी दल्लेवाल के साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने जिस संघर्ष को आगे बढ़ाया है हम उसे मजबूत करने के लिए तैयार है। इस लड़ाई में दल्लेवाल साहिब अग्रणी हैं, लेकिन उनकी सेहत भी जरूरी है। हमने डॉक्टर्स की सहायता लेने के लिए उनसे आग्रह किया है। पंजाब सरकार उनकी मांगों से समहत हैं और उसके लिए केंद्र सरकार से वो संपर्क भी करेंगे।

हम करेंगे जगजीत सिंह दल्लेवाल का इलाज- डॉ बलबीर सिंह

वहीं, अमन अरोड़ा के साथ आए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जगजीत सिंह दल्लेवाल की सेहत को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वो सभी उनकी दिल से इज्जत करते हैं। ऐसा नहीं है कि वो पहले दिन ही यहां आए हो। उनकी टीमें यहां हमेशा मौजूद रहती है। हमने केई किसानों का इलाज किया है। दल्लेवाल ने कहा कि उनकी सेहत अब बिगड़ती जा रही है। ऐसे में उनकी सेहत की चिंता है। उनका इलाज कराने के लिए हम तैयार हैं।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन