ISI-जसबीर और ज्योति... 4 लिंक जो पाकिस्तान के हमदर्दों के लिए बन गए आफत

ISI-जसबीर और ज्योति... 4 लिंक जो पाकिस्तान के हमदर्दों के लिए बन गए आफत

Gaurav Shukla   | ANI
Published : Jun 05, 2025, 04:26 PM IST

यूट्यूबर जसबीर सिंह को भी जासूसी से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्योति मल्होत्रा और आईएसआई से भी कनेक्शन सामने आए हैं। दोनों की पाकिस्तान यात्रा और मुलाकात पर भी सवाल उठ रहे हैं। 

पंजाब पुलिस ने ब्लॉगर जसबीर सिंह उर्फ जान महल को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी का आरोप है। इसी मामले में गिरफ्तार हो चुकी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बाद यह दूसरा केस है। वहीं जांच में अब तक कई बातें सामने आई हैं। यह तमाम बातें ज्योति और जसबीर के केस को आपस में जोड़ती हैं। दरअसल ज्योति मल्होत्रा की तरह जसबीर का भी अपना यूट्यूब चैनल है और वह भी पाकिस्तान जा चुका है। दोनों की साथ में आई फोटो भी चर्चाओं का विषय बनी हुई है। 

गौरतलब है कि जसबीर सिंह और ज्योति मल्होत्रा की मुलाकात 2024 में दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हुई थी। पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी, ISI एजेंट और कुछ पाकिस्तानी ब्लॉगर्स भी शामिल थे। गौर करने वाली बात है कि जसबीर को इस कार्यक्रम में इनवाइट करने वाला और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान हाई कमीशन का अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश था। यह वही अधिकारी है जिसे पहले ही भारत सरकार जासूसी के आरोप में निष्कासित कर चुकी है। 
 

08:51पंजाब में बाढ़ से मची तबाही, हालात ऐसे की छलक पड़े लोगों के आंसू
03:14Punjab Flood : घर ढहने से पहले आ गई सेना, हेलीकॉप्टर से बचाई गई लोगों की जान
05:00Bikram Majithia Arrested: बिक्रम सिंह मजीठिया गिरफ्तार, पंजाब से दिल्ली तक क्या बोले दिग्गज नेता
04:59अमृतपाल सिंह ने बताई कंचन की हत्या की वजह, वीडियो जारी कर दी खुली चुनौती
04:08ISI-जसबीर और ज्योति... 4 लिंक जो पाकिस्तान के हमदर्दों के लिए बन गए आफत
03:21जासूसी के आरोप में एक और यूट्यूबर गिरफ्तार: जसबीर सिंह के पाकिस्तान से चौंकाने वाले संबंध सामने आए
05:13'इससे ज्यादा बचकानी हरकत क्या होगी?' पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा पर जमकर बरसे सिख
03:09Pakistan Drone Attack in Punjab : पंजाब में घर पर गिरा पाकिस्तान का ड्रोन । India Pak War
03:59अमृतसर से 2 पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, मच गई खलबली! | Pahalgam Attack Updates
Read more