कपूरथला। सड़क घटना से जुड़े मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। पंजाब के कपूरथला से जुड़ा एक गंभीर मामले सामने आया है, जिसमें एक प्राइवेट स्कूल बस और बाइक के बीच इतनी भयानक टक्कर हुई कि उसमें 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में दम्पति और एक डेढ़ साल की बच्ची बुरी तरह से घायल है। तीनों का इलाज इस वक्त सिविल हॉस्पिटल में किया जा रहा है। इस मामले की जानकारी मिलते ही ढिलवां पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। साथ ही बच्ची के शव को भी बरामद कर लिया। इस मामले में फिलहाल जांच जारी है। इस एक्सीडेंट का आरोपी ड्राइवर मौके पर से फरार हो गया है।
दरअसल सामने आई जानकारी के मुताबिक इस सड़क घटना में घायल हुई सुमन रानी ने बताया कि वह अपने पति सिमरनजीत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी दोनों बेटियों सीरत और बाणी के साथ शेखपुर में मौजूद भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए पहुंची थी। जब वो अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे, तभी गांव होठियां के पास एक प्राइवेट स्कूल की बस गलत डरेक्शन से आ रही थी। तभी बस ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पूरी तरह से बस के नीचे घुस गई। इस हादसे में सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
बाइक सवार यात्रियों की बुरी हुई हालत
सामने आई जानकारी के मुताबिक बस की रफ्तार काफी ज्यादा तेज थी, इसकी वजह से उसका बेलेंस बिगड़ तो वो सीधे बाइक से जाकर भिड़ गई। वहां मौजूद लोगों ने घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया। इस मामले को लेकर मूरता सिंह ने बताया कि हादसे में 8 साल की बच्ची की मौत हो गई है। वहीं, बाइक सालक के दोनों पैरों में फैक्चर आ गया है। छोटी बच्ची के माथे और पत्नी के भी चोटें आई हैं।
ये भी पढ़ें-
किसान आंदोलन की फिर उठी भयानक आग, क्या दिल्ली में करेंगे कूच?
रैपर-सिंगर बादशाह के क्लब के बाहर बम धमाका, बाल-बाल बची लोगों की जान