रैपर-सिंगर बादशाह के क्लब के बाहर बम धमाका, बाल-बाल बची लोगों की जान

चंडीगढ़ के दो नाइट क्लबों, डिओरा और बादशाह के सेविले बार एंड लाउंज, पर बम से हमला। पुलिस इस मामले में जुटी हुई है। इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं।

चंडीगढ़। पंजाब के चंडीगढ़ से एक बेहद ही गंभीर औऱ बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आ रही है। मंगलवार के दिन दो नाइट क्लबों के बाहर सुबह के वक्त धमाका हुआ है। सेक्टर 26 में डिओऱा क्लब और सेविले बार एंड लाउंज के बाहर दो बाइक सवार बम फेंक फरार हो गए। मशहूर रैपर बादशाह सेविले बार एंड लाउंज क्लब में हिस्सेदार हैं। जो बम क्लब के बाहर फेंके गए थे। वो कम तीव्रता के थे। अच्छी बात ये रही कि इस धमाके में किसी की भी जान नहीं गई है। पुलिस और फोरेंसिक टीम इस वक्त जांच करने में जुटी हुई है। धमाके के चलते क्लब के बाहर लगे सभी शीशे पूरी तरह से टूट गए।

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा पर उठे सवाल

इन सबके बीच एक गंभीर सवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर भी खड़ा होता है। क्योंकि 3 दिसंबर के दिन पीएम नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ दौर पर आ रहे हैं। ऐसे में चिंता की बात ये है कि जहां पर ये धमाका हुआ है वो काफी पॉश इलाका है। इस पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए डीएसपी दिलबाग सिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम के पास सुबह 3:25 पर इस बात की सूचना आई थी। पुलिस बिना देरी करें वारदात वाली जगह पर पहुंच गई।

Latest Videos

नकाबपोशी आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस में केस दर्ज कर लिया है। नकाबपोश आरोपी वारदात को अंजाम देने के लिए सेक्टर 26 से आए थे। उन्होंने अपनी बाइक स्लिप पर रोड़ पर खड़ी की हुई थी। पहले उन्होंने डिओरा क्लब के बाहर बम फेंक और फिर सेविले बार एंड लाउंज के बाद देसी बम फेंकर चले गए। जिस वक्त धमाका हुआ उस वक्त बंद थे। इसकी वजह से किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ। बाद में सिक्युरिटी गार्ड ने इससे जुड़ी जानकारी पुलिस को दे दी। पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांचने की कोशिश कर रही है।

ये भी पढ़ें-

पंजाब में गन्ने के दामों में बड़ी बढ़ोतरी! खिल उठे किसानों के चेहरे

नवजोत सिंह के सपोर्ट में उतरे SC के वकील, डॉक्टरों की बोलती की बंद

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
Exclusive: Dr. Satya Prakash on HMPV Virus, इम्युनिटी बूस्ट करने के प्राकृतिक उपाय
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts