पंजाब। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू इस वक्त लोगों के बीच अपनी राजनीतिक करियर की बजाए अपनी पत्नी नवजोत कौर की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में इस बात का दावा किया था कि उनकी पत्नी की कैंसर की बीमारी का इलाज आयुर्वेदिक तरीके से हुआ था। इस चीज का कई डॉक्टर विरोध करते हुए दिखाई दिए थे। साथ ही उन्होंने इस बात का पूरी तरह से खंडन भी किया था। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने नवजोत सिंह की बात का पूरी तरह से समर्थन किया है। साथ ही अहम जानकारियां शेयर करने के लिए उनका धन्यवाद भी व्यक्त किया है।
नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन करते हुए वकील एचएस फुल्का ने कहा, 'नवजोत सिद्धू सही कह रहे हैं, आहार ही सबसे अच्छी दवा है। हमने कोविड को भी सिर्फ आहार से ही ठीक किया। कोई एलोपैथी दवा नहीं ली। यह सिर्फ तब नहीं है, जब आप बीमार हों। बल्कि अपने नियमित आहार को ऐसा बनाए कि वह दवा की तरह काम करें और शरीर को फिट रखें। नवजोत अपना अनुभव साझा कर रहे हैं और मैं अपना अनुभव साझा कर रहा हूं। कैसे आहार ने हमें अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने और दवा से बचने में मदद की है। यह उन लोगों के लाभ के लिए है जो इस पर विश्वास करते हैं। शरीर को स्वस्थ रखने में आहार की भूमिका सर्वविदित और प्रलेखित है।'
इसके अलावा एचएस फुल्का ने आगे कहा,' सुबह की चाय से दिन की शुरुआत करना शरीर के लिए ज़हरीला होता है। हम दिन की शुरुआत पानी और फिर नींबू और फिर फलों से करते हैं। फलों के बाद ही चाय पीनी चाहिए। हर नैचुरोपैथी की किताब में यही बताया गया है। सुबह की इस दिनचर्या से आधा काम हो जाता है। ज्यादा चीनी, मैदा, रिफाइंड तेल, तले हुए खाद्य पदार्थों से बचें। इनके बिना भी खाना बहुत स्वादिष्ट बन सकता है।' इतना ही नहीं एचएस फुल्का ने कहा कि दवाइयां सबसे लास्ट ऑप्शन होना चाहिए। नवजोत सिंह सिद्धू ने जो कई बातें कही हैं उस पर कई किताबे भी लिखी हुई है।
ये भी पढ़ें-
अनशन से पहले पुलिस का जगजीत सिंह दल्लेवाल पर एक्शन, भड़क उठे किसान नेता
6 साल की बच्ची संग छेड़छाड़, पिटाई के डर से पत्नी की गोद में जा छिपा दुकानदार