नवजोत सिंह के सपोर्ट में उतरे SC के वकील, डॉक्टरों की बोलती की बंद

नवजोत सिंह सिद्धू के आयुर्वेदिक इलाज वाले दावे पर सुप्रीम कोर्ट के वकील एचएस फुल्का ने समर्थन जताया है। फुल्का ने कहा, 'आहार ही सबसे अच्छी दवा है।' उन्होंने बताया कि कैसे आहार ने उन्हें स्वस्थ रहने में मदद की।

पंजाब। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू इस वक्त लोगों के बीच अपनी राजनीतिक करियर की बजाए अपनी पत्नी नवजोत कौर की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने हाल ही में इस बात का दावा किया था कि उनकी पत्नी की कैंसर की बीमारी का इलाज आयुर्वेदिक तरीके से हुआ था। इस चीज का कई डॉक्टर विरोध करते हुए दिखाई दिए थे। साथ ही उन्होंने इस बात का पूरी तरह से खंडन भी किया था। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील एचएस फुल्का इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने नवजोत सिंह की बात का पूरी तरह से समर्थन किया है। साथ ही अहम जानकारियां शेयर करने के लिए उनका धन्यवाद भी व्यक्त किया है।

आहार ही है सबसे अच्छी दवा

नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन करते हुए वकील एचएस फुल्का ने कहा, 'नवजोत सिद्धू सही कह रहे हैं, आहार ही सबसे अच्छी दवा है। हमने कोविड को भी सिर्फ आहार से ही ठीक किया। कोई एलोपैथी दवा नहीं ली। यह सिर्फ तब नहीं है, जब आप बीमार हों। बल्कि अपने नियमित आहार को ऐसा बनाए कि वह दवा की तरह काम करें और शरीर को फिट रखें। नवजोत अपना अनुभव साझा कर रहे हैं और मैं अपना अनुभव साझा कर रहा हूं। कैसे आहार ने हमें अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने और दवा से बचने में मदद की है। यह उन लोगों के लाभ के लिए है जो इस पर विश्वास करते हैं। शरीर को स्वस्थ रखने में आहार की भूमिका सर्वविदित और प्रलेखित है।'

Latest Videos

सुबह की चाय है सबसे खतरनाक

इसके अलावा एचएस फुल्का ने आगे कहा,' सुबह की चाय से दिन की शुरुआत करना शरीर के लिए ज़हरीला होता है। हम दिन की शुरुआत पानी और फिर नींबू और फिर फलों से करते हैं। फलों के बाद ही चाय पीनी चाहिए। हर नैचुरोपैथी की किताब में यही बताया गया है। सुबह की इस दिनचर्या से आधा काम हो जाता है। ज्यादा चीनी, मैदा, रिफाइंड तेल, तले हुए खाद्य पदार्थों से बचें। इनके बिना भी खाना बहुत स्वादिष्ट बन सकता है।' इतना ही नहीं एचएस फुल्का ने कहा कि दवाइयां सबसे लास्ट ऑप्शन होना चाहिए। नवजोत सिंह सिद्धू ने जो कई बातें कही हैं उस पर कई किताबे भी लिखी हुई है।

ये भी पढ़ें-

अनशन से पहले पुलिस का जगजीत सिंह दल्लेवाल पर एक्शन, भड़क उठे किसान नेता

6 साल की बच्ची संग छेड़छाड़, पिटाई के डर से पत्नी की गोद में जा छिपा दुकानदार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI