
लुधियाना। आजकल हम जिस समाज में रह रहे हैं वहां पर बडे़े नहीं बल्कि बच्चे भी लोगों के बुरे इरादों का शिकार होते नजर आ रहे हैं। बच्चों को भी कई लोग अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक घटना पंजाब के लुधियाना में देखने को मिली है, जहां पर एक बच्ची के साथ गलत व्यवहार करने पर एक दुकानदार को इतना मारा गया कि वो डर के मारे अपनी पत्नी की गोद में जाकर छिप गया। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल ये घटना 24 नवंबर की रात की बताई जा रही है। लुधियाना के जीटीबी नगर में 6 साल की एक बच्ची किराना के दुकान पर पेंसिल लेने के लिए पहुंची थी। इस दौरान दुकानदार ने उसके साथ गलत व्यवहार किया। इसके बारे में बच्ची ने अपने परिजनों को बता दिया। गुस्साए परिजन मोहल्ले के दूसरे लोगों के साथ उस दुकानदार के पास पहुंचे और उसके दुकान से बाहर आते ही उसे पीटना शुरू कर दिया। इस चीज को लेकर सभी लोग जमकर हंगामा किया।
एक महिला ने उस दुकानदार की चप्पल से पिटाई कर दी। दुकानदार की पत्नी अपने पति को बचाने में लगी रही, लेकिन लोगों का गुस्सा बढ़ता गया। पति ने डर के मारे अपनी पत्नी की गोद में मुंह छिपा लिया। सामने आई जानकारी के मुताबिक जिस दुकानदार ने 6 साल की बच्ची के साथ छेड़खानी की है वो खुद एक बेटी और बेटा का पिता है। इस मामले की जानकारी जमालपुर पुलिस को दी गई। इस पूरे मामले को लेकर जमालपुर थाने के एसएचओ अधिकारी ने बताया कि उनके पास बच्ची के साथ छेड़खाड़ करने का काम मामला सामने आया था। पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची। फिलहाल दुकानदार को हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें-
लुधियाना: बियर विवाद में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, धर दबोचे कातिल
कबड्डी स्टार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद वारदात!
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।