सार
लुधियाना। गुस्सा किसी भी इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। गुस्से में आकर इंसान खौफनाक कदम उठाने से पीछे नहीं हटता, जिसकी वजह से कई बार सामने वाले इंसान की जिंदगी दांव पर लग जाती है। हाल ही में पंजाब के लुधियाना में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला। एक बियर को लेकर हुए विवाद पर एक युवक की उसके दोस्त और उसके चार साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिलहाल इस मामले को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस अपराध में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
इस मामले में डिवीजन नंबर 1 पुलिस ने बीएनएस अधिनियम की धारा 103(2) (पांच या अधिक व्यक्तियों के समूह द्वारा हत्या), 191 (दंगा करना) और 3(5) (सामान्य इरादे से किया गया कार्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान संतपुरा, धुरी लाइन निवासी हैप्पी राजपूत (19), शिवा (18) और अंकित (22) के रूप में हुई है। दो अन्य - संदीप और सुनील फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।
दोस्त ही बना दुश्मन
इस पूरे मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), सेंट्रल, अनिल कुमार भनोट ने कहा कि कमल और उसके दोस्त देर रात शहर में घूम रहे थे और उन्होंने शराब पी रखी थी। रात करीब 1 बजे वे रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे जहां कमल की मुलाकात बाइक पर बैठे अपने दोस्त हैप्पी राजपूत से हुई। इसके बाद कमल ने हैप्पी से बीयर की बोतल खरीदने के लिए कहा। पहले हैप्पी इस बात के लिए मान गया, लेकिन बाद में उसने बियर खरीदने से मना कर दिया और अपने दोस्तों संदीप और सुनील के साथ कार में बैठ गया।
लड़ाई में बदली पूरी बहस
जब कमल ने हैप्पी का पीछा किया तो उनके बीच बहस शुरू हो गई, जिसके बाद बात लड़ाई तक पहुंच गई। आरोपियों ने गाड़ी में रखी लाठियों से कमल पर हमला कर दिया। कमल के दोस्तों ने शुरू में बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हिंसा बढ़ने पर खुद को बचाने के लिए वो भाग गए। वो सबी कमल को बेहोश छोड़कर चले गए। बाद में जब कमल को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया तो वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें-
कबड्डी स्टार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद वारदात!
पंजाब उपचुनाव रिजल्ट: AAP के सिर सजा जीत का ताज, कांग्रेस-बीजेपी की निकली हवा