जानिए कौन है बरजिंदर परवाना? बाबा बागेश्वर को खुलेआम दी हत्या की धमकी

Published : Dec 02, 2024, 12:04 PM IST
baba bageshwar

सार

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने यह धमकी दी है। परवाना ने शास्त्री को पंजाब आने की चुनौती भी दी है।

अमृतसर। 18 मार्च के दिन मुरादाबाद में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर बयान दिया था। पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवान इस बयान को अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को जाने से मारने तक की धमकी दे डाली है। उन्होंने कहा कि अब पंडित शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने पंजाब तक आने की उन्हें चुनौती भी दे डाली है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पुलिस से मदद मांगते हुए 48 घंटे के अंदर परवाना को गिरफ्तार करने की मांग की है।

कौन है धर्मेंद्र शास्त्री को धमकी देना वाला बरजिंदर परवाना

बरजिंदर परवाना का जन्म 1984 में हुआ था। वो मूल रूप से पटियाला के राजपुरा का रहने वाला है। 2007 से 2008 के दौरान वो सिंगापुर गया था। वहां पर वो करीब ड़ेढ साल तक रहा और फिर पंजाब वापस आ गया। बाद में परवाना ने दमदमी टकसाला राजपुरा के नाम से एक जत्था बनाया, जिसका मुखिया वो खुद ही बन बैठा। परवाना के खिलाफ शिवसेना नेता सुधीर सुरी की शिकायत पर मोहाली पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। किसान आंदोलन में भी परवाना शामिल होते दिखाई दिया। परवाना पर हमेशा भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगते रहते हैं। 2022 में जो पटियाला हिंसा हुई थी वो उसका आरोपी भी था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था।

धीरेंद्र ने कही थी ये बात

दरअसल धीरेंद्र शास्त्री ने अपना एक दरबार लगाया था जिसमें उन्होंने कहा था कि हरिहर मंदिर में भी पूजा की जानी चाहिए। मंदिर में अभिषेक और रुद्राभिषेक होना चाहिए। उन्होंने इस दौरान हरिहर मंदिर का जिक्र किया था। उन्होंने अपना बयान हरिमंदिर साहब के लिए नहीं दिया था। उन्होंने कलकी धाम संभल का जिक्र किया था। 2023 में धीरेंद्र शास्त्री खुद हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होते हुए दिखाई दिए थे। साथ ही उन्होंने पीले रंग की पगड़ी भी पहनी थी।

ये भी पढ़ें-

संबल विवाद: शाही इमाम का मुस्लिम नेताओं पर तीखा हमला!

चंडीगढ़: पीएम मोदी के दौरे से पहले उड़ी पुलिस की नींद, ऐसे हुई हवा टाइट

 

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ex Wife ने फोन नहीं उठाया तो युवक ने दी जान, जानें क्या है पूरा मामला...
डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी