जानिए कौन है बरजिंदर परवाना? बाबा बागेश्वर को खुलेआम दी हत्या की धमकी

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने यह धमकी दी है। परवाना ने शास्त्री को पंजाब आने की चुनौती भी दी है।

अमृतसर। 18 मार्च के दिन मुरादाबाद में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हरिहर मंदिर को लेकर बयान दिया था। पंजाब के सिख कट्टरपंथी बरजिंदर परवान इस बयान को अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब यानी गोल्डन टेंपल से जोड़ते हुए दिखाई दिए हैं। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को जाने से मारने तक की धमकी दे डाली है। उन्होंने कहा कि अब पंडित शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने पंजाब तक आने की उन्हें चुनौती भी दे डाली है। वहीं, इस पूरे मामले को लेकर एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया एवं विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पुलिस से मदद मांगते हुए 48 घंटे के अंदर परवाना को गिरफ्तार करने की मांग की है।

कौन है धर्मेंद्र शास्त्री को धमकी देना वाला बरजिंदर परवाना

बरजिंदर परवाना का जन्म 1984 में हुआ था। वो मूल रूप से पटियाला के राजपुरा का रहने वाला है। 2007 से 2008 के दौरान वो सिंगापुर गया था। वहां पर वो करीब ड़ेढ साल तक रहा और फिर पंजाब वापस आ गया। बाद में परवाना ने दमदमी टकसाला राजपुरा के नाम से एक जत्था बनाया, जिसका मुखिया वो खुद ही बन बैठा। परवाना के खिलाफ शिवसेना नेता सुधीर सुरी की शिकायत पर मोहाली पुलिस ने कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। किसान आंदोलन में भी परवाना शामिल होते दिखाई दिया। परवाना पर हमेशा भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगते रहते हैं। 2022 में जो पटियाला हिंसा हुई थी वो उसका आरोपी भी था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था।

Latest Videos

धीरेंद्र ने कही थी ये बात

दरअसल धीरेंद्र शास्त्री ने अपना एक दरबार लगाया था जिसमें उन्होंने कहा था कि हरिहर मंदिर में भी पूजा की जानी चाहिए। मंदिर में अभिषेक और रुद्राभिषेक होना चाहिए। उन्होंने इस दौरान हरिहर मंदिर का जिक्र किया था। उन्होंने अपना बयान हरिमंदिर साहब के लिए नहीं दिया था। उन्होंने कलकी धाम संभल का जिक्र किया था। 2023 में धीरेंद्र शास्त्री खुद हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होते हुए दिखाई दिए थे। साथ ही उन्होंने पीले रंग की पगड़ी भी पहनी थी।

ये भी पढ़ें-

संबल विवाद: शाही इमाम का मुस्लिम नेताओं पर तीखा हमला!

चंडीगढ़: पीएम मोदी के दौरे से पहले उड़ी पुलिस की नींद, ऐसे हुई हवा टाइट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

...अब EVM की होगी जांच, कौन है जिसने EC में जमा की फीस और उठाया ये बड़ा कदम
Farmer Protest 3.0 In Delhi : कौन हैं 'दिल्ली चलो' का नारा देने वाले किसान? क्या हैं 6 प्रमुख मांगे
'शिक्षा शेरनी का दूध है, जो पीएगा वो...', AAP में आते ही गरजे अवध ओझा #Shorts
Cyclone Fengal: चेन्नई जलमग्न, घंटों बाद खुला एयरपोर्ट और रेलवे ट्रैक पर भरा पानी- 10 बड़े अपडेट्स
दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने चला सबसे बड़ा दांव, अवध ओझा ने साथ आकर भर दी हुंकार