चंडीगढ़: पीएम मोदी के दौरे से पहले उड़ी पुलिस की नींद, ऐसे हुई हवा टाइट

प्रधानमंत्री मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ के दौरा पर आने वाले हैं। इस दौरान नए कानूनों पर होगी चर्चा। इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

 चंडीगढ़। पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में पीएम नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर के दिन आने वाले हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासन देर रात तक सुरक्षा के हर पहलु को चेक करते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीईसी पहुंचकर वो कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी अच्छी तरह से कर रहे हैं। वहीं, तैयारियां कैसी चल रही है उसको लेकर चंडीगढ़ प्रशासक ने सचिवालय में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों संग बैठक कर उसकी समीक्षा की है। दरअसल 1 जुलाई से देशभर में जो नए 3 कानून सामने आए हैं। उन्हें सबसे पहले लागू करने के इरादे से ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों समेत करीब 15 हजार लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने वाले हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी जिस हेलीकॉप्टर से आएंगे वो राजिंदरा पार्क में उतारा जाएगा, जहां से वो सड़क के रास्त से पीईसी पहुंचेंगे। इस दौरान राजिंदरा पार्क और पीईसी के पूरे रास्ते को बंद कर दिया जाएगा। यहां पर सिर्फ वीवीआईपी मूवमेंट को ही परमिशन मिलेगी। इन सबके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हए एसएसपी दीपक पारीक के निर्देश पर एसपी, डीएसपी सिटी-1 और खरड़ क्षेत्र के अलग-अलग थाना प्रभारियों ने होटलों, पीजी और किराए के मकानों की भी जांच की है।

Latest Videos

ओडिशा में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त ओडिशा का राजधानी भुवनेश्वर में मौजूद है। यहां पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जो लोग सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं, देश की जनता ने जिनको 10 सालों से सत्ता से दूर रखा थाये। उनका गुस्सा देश की जनता पर उतरने लगा है। ये लोग अब झूठा का सहारा लेकर लोगों का ध्यान भटका रहे हैं

ये भी पढ़ें-

पंजाब में घना कोहरा, येलो अलर्ट जारी! इन लोगों की जान को है खतरा!

किसान आंदोलन की फिर उठी भयानक आग, क्या दिल्ली में करेंगे कूच?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सर्दी, खांसी सा मामूली है HMPV Virus, डॉ. अजय ने छूमंतर कर दिया सारा डर
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
पहली बार देखें साधुओं का भयानक डांस, महाकुंभ 2025 में बाबाओं की जोरदार एंट्री
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI