दल्लेवाल गिरफ़्तारी पर मचा बवाल! मुलाकात नहीं होने पर भड़के किसान

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की गिरफ़्तारी के बाद लुधियाना डीएमसी में किसानों ने हंगामा किया। पुलिस ने दल्लेवाल से मिलने से रोका, जिससे किसान भड़क गए और पुलिस के साथ तीखी बहस हुई।

पंजाब। हरियाणा औऱ पंजाब के खनौरी बॉडर से किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को हिरासत में लेने वाला मामला अब लगातार बढ़ता चला जा रहा है। जब उनसे मिलने के लिए कुछ किसान पहुंचे तो लुधियाना डीएमसी में उन्होंने हंगामा कर दिया। पुलिस किसानों को दल्लेवाल से मिलने से रोक रही थी। ऐसा पुलिस ने इसीलिए किया क्योंकि उन्हें ऊपर से ऑर्डर दिया गया था। काफी वक्त तक मुलाकात को लेकर बहस चलती हुई दिखाई दी। जब किसानों ने पुलिसवालों से पूछा कि किसने उन्हें ये ऑर्डर दिया है तो इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया। ऐसे में किसान काफी गुस्सा गए और उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

पूरा मामला शांत हो सकें उसके लिए पुलिस ने दो किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें अपने साथ थाने लेकर चली गई है। इस पूरे मामले को लेकर किसान नेता बुरी तरह से भड़क उठे हैं। उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया है। कुछ किसानी नेता अभी भी डीएमसी में ही डटे हुए दिखाई दे रहे हैं। वो इस मांग के साथ वहां खड़े हुए है कि उनकी मुलाकात दल्लेवाल से करवाई जाए। फिलहाल खनौरी बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है।

Latest Videos

दल्लेवाल के पोते ने की बड़ी अपील

किसानों की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें जगजीत सिंह दल्लेवाल के पोते जिगरजोत सिंह ने बताया कि जब पुलिस उनके दादा को आमरण अनशन शुरू करने से पहले लेकर गई थी उस वक्त मुझे चिंता था कि पुलिस उनके साथ कैसे व्यवहार करने वाली है। उन्होंने इस बात का पक्का पता है कि उनके दादा दबने वाले नहीं है। उन्हें सरकार या फिर प्रशासन तक नहीं दबा सकता है। साथ ही उन्होंने अपने साथी किसानों से इस बात का अनुरोध किया कि वे खनौनी पहुंचे। साथ ही मोर्चे को और भी ज्यादा मजबूत करें।

ये भी पढ़ें-

पंजाब में घना कोहरा, येलो अलर्ट जारी! इन लोगों की जान को है खतरा!

नगर निगम चुनाव: बीजेपी ने दी केवल ढिल्लों को बड़ी ज़िम्मेदारी, चली ये चाल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने BJP के ख़िलाफ़ जमकर साधा निशाना
Adani के मुद्दे पर 'इंडी' गठबंधन में ही दिख रही फूट, क्यों TMC ने कांग्रेस को सुना डाली खरी-खरी
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री