पंजाब। हरियाणा औऱ पंजाब के खनौरी बॉडर से किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को हिरासत में लेने वाला मामला अब लगातार बढ़ता चला जा रहा है। जब उनसे मिलने के लिए कुछ किसान पहुंचे तो लुधियाना डीएमसी में उन्होंने हंगामा कर दिया। पुलिस किसानों को दल्लेवाल से मिलने से रोक रही थी। ऐसा पुलिस ने इसीलिए किया क्योंकि उन्हें ऊपर से ऑर्डर दिया गया था। काफी वक्त तक मुलाकात को लेकर बहस चलती हुई दिखाई दी। जब किसानों ने पुलिसवालों से पूछा कि किसने उन्हें ये ऑर्डर दिया है तो इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया। ऐसे में किसान काफी गुस्सा गए और उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
पूरा मामला शांत हो सकें उसके लिए पुलिस ने दो किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें अपने साथ थाने लेकर चली गई है। इस पूरे मामले को लेकर किसान नेता बुरी तरह से भड़क उठे हैं। उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया है। कुछ किसानी नेता अभी भी डीएमसी में ही डटे हुए दिखाई दे रहे हैं। वो इस मांग के साथ वहां खड़े हुए है कि उनकी मुलाकात दल्लेवाल से करवाई जाए। फिलहाल खनौरी बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है।
किसानों की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें जगजीत सिंह दल्लेवाल के पोते जिगरजोत सिंह ने बताया कि जब पुलिस उनके दादा को आमरण अनशन शुरू करने से पहले लेकर गई थी उस वक्त मुझे चिंता था कि पुलिस उनके साथ कैसे व्यवहार करने वाली है। उन्होंने इस बात का पक्का पता है कि उनके दादा दबने वाले नहीं है। उन्हें सरकार या फिर प्रशासन तक नहीं दबा सकता है। साथ ही उन्होंने अपने साथी किसानों से इस बात का अनुरोध किया कि वे खनौनी पहुंचे। साथ ही मोर्चे को और भी ज्यादा मजबूत करें।
ये भी पढ़ें-
पंजाब में घना कोहरा, येलो अलर्ट जारी! इन लोगों की जान को है खतरा!
नगर निगम चुनाव: बीजेपी ने दी केवल ढिल्लों को बड़ी ज़िम्मेदारी, चली ये चाल