दल्लेवाल गिरफ़्तारी पर मचा बवाल! मुलाकात नहीं होने पर भड़के किसान

Published : Nov 28, 2024, 04:39 PM IST
Kisan protests, Kisan agitation, farmers, agricultural law, 3 agricultural laws, PM Modi in Lok Sabha, Lok Sabha proceedings, Modi speech in Lok Sabha, Narendra Modi speech in Lok Sabha, Narendra Modi viral speech

सार

किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की गिरफ़्तारी के बाद लुधियाना डीएमसी में किसानों ने हंगामा किया। पुलिस ने दल्लेवाल से मिलने से रोका, जिससे किसान भड़क गए और पुलिस के साथ तीखी बहस हुई।

पंजाब। हरियाणा औऱ पंजाब के खनौरी बॉडर से किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को हिरासत में लेने वाला मामला अब लगातार बढ़ता चला जा रहा है। जब उनसे मिलने के लिए कुछ किसान पहुंचे तो लुधियाना डीएमसी में उन्होंने हंगामा कर दिया। पुलिस किसानों को दल्लेवाल से मिलने से रोक रही थी। ऐसा पुलिस ने इसीलिए किया क्योंकि उन्हें ऊपर से ऑर्डर दिया गया था। काफी वक्त तक मुलाकात को लेकर बहस चलती हुई दिखाई दी। जब किसानों ने पुलिसवालों से पूछा कि किसने उन्हें ये ऑर्डर दिया है तो इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया। ऐसे में किसान काफी गुस्सा गए और उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

पूरा मामला शांत हो सकें उसके लिए पुलिस ने दो किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उन्हें अपने साथ थाने लेकर चली गई है। इस पूरे मामले को लेकर किसान नेता बुरी तरह से भड़क उठे हैं। उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया है। कुछ किसानी नेता अभी भी डीएमसी में ही डटे हुए दिखाई दे रहे हैं। वो इस मांग के साथ वहां खड़े हुए है कि उनकी मुलाकात दल्लेवाल से करवाई जाए। फिलहाल खनौरी बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है।

दल्लेवाल के पोते ने की बड़ी अपील

किसानों की तरफ से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें जगजीत सिंह दल्लेवाल के पोते जिगरजोत सिंह ने बताया कि जब पुलिस उनके दादा को आमरण अनशन शुरू करने से पहले लेकर गई थी उस वक्त मुझे चिंता था कि पुलिस उनके साथ कैसे व्यवहार करने वाली है। उन्होंने इस बात का पक्का पता है कि उनके दादा दबने वाले नहीं है। उन्हें सरकार या फिर प्रशासन तक नहीं दबा सकता है। साथ ही उन्होंने अपने साथी किसानों से इस बात का अनुरोध किया कि वे खनौनी पहुंचे। साथ ही मोर्चे को और भी ज्यादा मजबूत करें।

ये भी पढ़ें-

पंजाब में घना कोहरा, येलो अलर्ट जारी! इन लोगों की जान को है खतरा!

नगर निगम चुनाव: बीजेपी ने दी केवल ढिल्लों को बड़ी ज़िम्मेदारी, चली ये चाल

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

डेढ़ करोड़ की लॉटरी लगते ही डरकर क्यों भागा मजदूर कपल? पुलिस को देनी पड़ी सिक्यूरिटी
पत्नी के मर्डर केस में 4 साल बाद प्रोफेसर गिरफ्तार, बेटी का एक टेस्ट बना गेमचेंजर सबूत