लुधियाना की 'Bandit Queen' पति सहित अरेस्ट, पुलिस ने सोशल मीडिया पर की थी पोस्ट-'मोना तुम जितना तेज भाग सकती हो, भाग लो'

पंजाब के लुधियाना में 10 जून को हुए सबसे बड़े 'ATM कैश वैन 8.49 करोड़ लूटकांड' की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना पकड़ ली गई है। पंजाब पुलिस ने मोना और उसके पति जसविंदर को उत्तराखंड के एक धार्मिक स्थल से गिरफ्तार किया है। 

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में 10 जून को हुए सबसे बड़े 'ATM कैश वैन 8.49 करोड़ लूटकांड' की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना आखिरकार पकड़ ली गई है। पंजाब पुलिस ने मोना और उसके पति जसविंदर को उत्तराखंड के एक धार्मिक स्थल से गिरफ्तार किया है। यह मामला पंजाब पुलिस की फजीहत का कारण बन गया था। पिछले दिनों लुधियाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक फिल्मी शैली में पोस्ट की थी। इसमें लिखा था कि 'मनदीप कौर उर्फ मोना और जसविंदर सिंह तुम जितना तेज भाग सकते हो भाग लो, लेकिन तुम बच नहीं सकते। तुम्हें जल्द पिंजरे में डाल दिया जाएगा।'

क्या है लुधियाना ATM कैश वैन लूट कांड?

Latest Videos

10 जून को लुधियाना में हथियारबंद 10 लुटेरों ने कैश कैरी करने वाली कंपनी सीएमएस के न्यू राजगुरु नगर स्थित दफ्तर में घुस कर 8.49 करोड़ रुपए लूटे थे। इसकी मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना है। मोना ने इस लूट को कंपनी के एक कर्मचारी मनजिंदर मनी की मदद से अंजाम तक पहुंचाया था। इस लूट में मोना का पति जसविंदर और छोटा भाई हरप्रीत भी शामिल था। हरप्रीत पहले ही पकड़ा जा चुका था।

लुधियाना कैश लूट केस के बारे में यह भी जानें

पुलिस ने यह मामला पहले ही सॉल्व कर दिया था। मोना और उसके पति की गिरफ्तारी से पहले 6 लोगों को अरेस्ट कर चुकी थी। हालांकि लूट की मास्टरमाइंड लुटेरिन मनदीप कौर अपने पति जसविंदर सिंह जस्सा के साथ फरार हो गई थी। इस कपल ने 4 महीने पहले ही शादी की थी। मनदीप कौर लुधियाना के डेहलों गांव की रहने वाली है, जबकि जस्सा रामगढ़िया रोड बरनाला का। जल्द अमीर बनने के लालच में मोना ने ही लूट की साजिश रची थी।

यह भी पढ़ें

पंजाब की Bandit Queen: चौथे पति को ऊंचे ख्वाब दिखाकर ATM वैन से लूट लिए करोड़ों, बहन के लाड़ में छोटा भाई भी बिगड़ गया

लुधियाना ATM कैश वैन लूटकांड: Instagram पर हुआ प्यार, फिर पत्नी ने पति को दिया 'करोड़पति' बनने का चौंकाने वाला ये आइडिया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News