लुधियाना की 'Bandit Queen' पति सहित अरेस्ट, पुलिस ने सोशल मीडिया पर की थी पोस्ट-'मोना तुम जितना तेज भाग सकती हो, भाग लो'

Published : Jun 17, 2023, 02:36 PM IST
Ludhiana ATM cash van loot

सार

पंजाब के लुधियाना में 10 जून को हुए सबसे बड़े 'ATM कैश वैन 8.49 करोड़ लूटकांड' की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना पकड़ ली गई है। पंजाब पुलिस ने मोना और उसके पति जसविंदर को उत्तराखंड के एक धार्मिक स्थल से गिरफ्तार किया है। 

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में 10 जून को हुए सबसे बड़े 'ATM कैश वैन 8.49 करोड़ लूटकांड' की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना आखिरकार पकड़ ली गई है। पंजाब पुलिस ने मोना और उसके पति जसविंदर को उत्तराखंड के एक धार्मिक स्थल से गिरफ्तार किया है। यह मामला पंजाब पुलिस की फजीहत का कारण बन गया था। पिछले दिनों लुधियाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक फिल्मी शैली में पोस्ट की थी। इसमें लिखा था कि 'मनदीप कौर उर्फ मोना और जसविंदर सिंह तुम जितना तेज भाग सकते हो भाग लो, लेकिन तुम बच नहीं सकते। तुम्हें जल्द पिंजरे में डाल दिया जाएगा।'

क्या है लुधियाना ATM कैश वैन लूट कांड?

10 जून को लुधियाना में हथियारबंद 10 लुटेरों ने कैश कैरी करने वाली कंपनी सीएमएस के न्यू राजगुरु नगर स्थित दफ्तर में घुस कर 8.49 करोड़ रुपए लूटे थे। इसकी मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना है। मोना ने इस लूट को कंपनी के एक कर्मचारी मनजिंदर मनी की मदद से अंजाम तक पहुंचाया था। इस लूट में मोना का पति जसविंदर और छोटा भाई हरप्रीत भी शामिल था। हरप्रीत पहले ही पकड़ा जा चुका था।

लुधियाना कैश लूट केस के बारे में यह भी जानें

पुलिस ने यह मामला पहले ही सॉल्व कर दिया था। मोना और उसके पति की गिरफ्तारी से पहले 6 लोगों को अरेस्ट कर चुकी थी। हालांकि लूट की मास्टरमाइंड लुटेरिन मनदीप कौर अपने पति जसविंदर सिंह जस्सा के साथ फरार हो गई थी। इस कपल ने 4 महीने पहले ही शादी की थी। मनदीप कौर लुधियाना के डेहलों गांव की रहने वाली है, जबकि जस्सा रामगढ़िया रोड बरनाला का। जल्द अमीर बनने के लालच में मोना ने ही लूट की साजिश रची थी।

यह भी पढ़ें

पंजाब की Bandit Queen: चौथे पति को ऊंचे ख्वाब दिखाकर ATM वैन से लूट लिए करोड़ों, बहन के लाड़ में छोटा भाई भी बिगड़ गया

लुधियाना ATM कैश वैन लूटकांड: Instagram पर हुआ प्यार, फिर पत्नी ने पति को दिया 'करोड़पति' बनने का चौंकाने वाला ये आइडिया

 

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पत्नी के मर्डर केस में 4 साल बाद प्रोफेसर गिरफ्तार, बेटी का एक टेस्ट बना गेमचेंजर सबूत
'बहनों की खातिर पापा को रिहा करो', जिस बेटी को मारना चाहा-उसी ने की हत्यारे पिता को छोड़ने की अपील