पंजाब के लुधियाना में 10 जून को हुए सबसे बड़े 'ATM कैश वैन 8.49 करोड़ लूटकांड' की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना पकड़ ली गई है। पंजाब पुलिस ने मोना और उसके पति जसविंदर को उत्तराखंड के एक धार्मिक स्थल से गिरफ्तार किया है।
लुधियाना. पंजाब के लुधियाना में 10 जून को हुए सबसे बड़े 'ATM कैश वैन 8.49 करोड़ लूटकांड' की मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना आखिरकार पकड़ ली गई है। पंजाब पुलिस ने मोना और उसके पति जसविंदर को उत्तराखंड के एक धार्मिक स्थल से गिरफ्तार किया है। यह मामला पंजाब पुलिस की फजीहत का कारण बन गया था। पिछले दिनों लुधियाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक फिल्मी शैली में पोस्ट की थी। इसमें लिखा था कि 'मनदीप कौर उर्फ मोना और जसविंदर सिंह तुम जितना तेज भाग सकते हो भाग लो, लेकिन तुम बच नहीं सकते। तुम्हें जल्द पिंजरे में डाल दिया जाएगा।'
क्या है लुधियाना ATM कैश वैन लूट कांड?
10 जून को लुधियाना में हथियारबंद 10 लुटेरों ने कैश कैरी करने वाली कंपनी सीएमएस के न्यू राजगुरु नगर स्थित दफ्तर में घुस कर 8.49 करोड़ रुपए लूटे थे। इसकी मास्टरमाइंड मनदीप कौर उर्फ मोना है। मोना ने इस लूट को कंपनी के एक कर्मचारी मनजिंदर मनी की मदद से अंजाम तक पहुंचाया था। इस लूट में मोना का पति जसविंदर और छोटा भाई हरप्रीत भी शामिल था। हरप्रीत पहले ही पकड़ा जा चुका था।
लुधियाना कैश लूट केस के बारे में यह भी जानें
पुलिस ने यह मामला पहले ही सॉल्व कर दिया था। मोना और उसके पति की गिरफ्तारी से पहले 6 लोगों को अरेस्ट कर चुकी थी। हालांकि लूट की मास्टरमाइंड लुटेरिन मनदीप कौर अपने पति जसविंदर सिंह जस्सा के साथ फरार हो गई थी। इस कपल ने 4 महीने पहले ही शादी की थी। मनदीप कौर लुधियाना के डेहलों गांव की रहने वाली है, जबकि जस्सा रामगढ़िया रोड बरनाला का। जल्द अमीर बनने के लालच में मोना ने ही लूट की साजिश रची थी।
यह भी पढ़ें