
लुधियाना (ludhiana news). पंजाब के लुधियाना शहर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लड़की को उसके सात समुंदर पार बैठे प्रेमी ने ऐसा धोखा दिया की उसने इसके बारे में सपने में भी नहीं सोचा होगा। पंजाब के रहने वाले आरोपी युवक ने सऊदी अरब में बैठे अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल कर अपनी युवती के कपड़े उतरवाए फिर बिना बताए उसके न्यूड फोटो ले लिए। इसके बाद उसने खेला अपना गंदा खेल। इतना ही नहीं उसने फोटो अपने दोस्तों में भी वायरल कर दिए। जिसके बाद पीड़िता की मुसीबतें और बढ़ गई और वे भी उसे परेशान करने घर पहुंच गए जिन्हें परिजनों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। इनकी पहचान मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद कासिम है।
लुधियाना में युवती की न्यूड फोटो वायरल की धमकी दे मांगे रुपए
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि सऊदी अरब में रहने वाला युवक नासर अली और उसके दो दोस्त उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगे। उसने 20 हजार रुपए की डिमांड की लेकिन लड़की ने मना कर दिया। रुपए नहीं मिलने से गुस्साए युवक ने उसकी न्यूड फोटो अपने दोस्तों में वायरल कर दिए। जिसके बाद वे दोनों भी उसे धमकाने लगे। युवती ने बताया कि उसने बदनामी के डर से उसने आरोपी नासिर को ऑनलाइन के माध्यम से 12 हजार 500 रुपए ट्रांसफर किए। इसके बाद जब वह और पैसे मांगने लगा तो लड़की ने मना कर दिया। इसके बाद वह और रुपए एंठने के लिए आरोपी के दोस्त मो. जाहिद और मो. कासिम पीड़िता के घर पहुंच गए जहां परिजनों ने उन्हें पकड़ लिया।
सऊदी अरब में बैठे आरोपी युवक के पास ऐसे पहुंचे युवती के न्यूड फोटो
पीड़िता युवती ने बताया कि नासर अली स्कूल टाइम में पीछा करता था और दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। कई बार मना करने के बाद वह भी उससे दोस्ती करने को राजी हो गई। इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हुई। पीड़िता ने बताया कि करीब 6 महीने पहले जनवरी में सऊदी अरब काम करने चला गया। वहां से वीडियो कॉलिंग में बात करने लगा। बातचीत के दौरान आरोपी युवक नासिर लड़की को न्यूड करवा लेता था फिर बिना बताए उनके स्क्रीन शॉट ले लिए।
लुधियाना पुलिस ने बताया की सभी आरोपी मलेरकोटला के रहने वाले है। जिनमें से दो आरोपी मो. जाहिद और मो. कासिम को अरेस्ट कर मंगलवार के दिन अरेस्ट कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है वहीं तीसरे साथी आरोपी नासिर अली को भी केस में नामजद किया गया है।
इसे भी पढे़ं- रांची में Love Jihad में बर्बाद हो गई मुंबई की 22 वर्षीय मॉडल, यश उर्फ तनवीर ने पहले की दोस्ती फिर रेप और अब ब्लैकमेल
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।