पंजाब में स्कूल बस हादसा : इ​कलौते बेटे की मौत, 5 बच्चे घायल, मच गई चीख-पुकार

लुधियाना में एक स्कूल बस के पेड़ से टकरा जाने से सात साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला।

लुधियाना. पंजाब के लुधियाना जिले में मंगलवार को एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर रास्ते में एक पेड़ से टकरा गई। जिससे एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं कई बच्चे घायल हो गए। हादसे के दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। इसी बीच रास्ते से गुजर रहे लोगों ने रूककर बच्चों को बाहर निकाला। जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंचे।

सात साल के बच्चे की मौत

Latest Videos

इस सड़क हादसे में 7 साल के बच्चे गुरमान सिंह की मौत हो गई। घरवालों ने बताया कि वह हंसता मुस्कुराता हुआ घर से स्कूल गया था। किसको पता था कि आज वो स्कूल तो जाएगा। लेकिन इसके बाद वापस नहीं आएगा। गुरमान सिंह के माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गुरमान सिंह कक्षा पहली में पढ़ता था और माता पिता का इकलौता बेटा था। उसकी मौत से घर का चिराग बुझ गया। 

सभी बच्चों को आई चोट

स्कूल बस में बैठे लगभग सभी बच्चों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। इनमें से करीब पांच बच्चों को ज्यादा चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं एक बच्चे गुरमान को अधिक चोट आने के कारण उसने दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : UP : जनता दरबार से निकली महिला ने लगाई आग, अखिलेश यादव बोले-नहीं हो रही सुनवाई

नीचे गिरने से हुई बच्चे की मौत

बताया जा रहा है कि बस सनमती स्कूल की थी। जो सुबह बच्चों को घर से लेकर स्कूल जा रही थी। हादसे के दौरान बस पूरी तरह बच्चों से भरी हुई थी। तभी बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसे के दौरान एक बच्चा नीचे जा गिरा। ​इस कारण गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : फतेहपुर DM का गुस्सा, धक्का मारने पर युवक को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts