सिर्फ 13 रुपए में शर्ट, दुकान खुलते ही मची भगदड़-दुकान बंद कर भागा मालिक

Published : Nov 07, 2025, 07:52 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

सार

लुधियाना में एक दुकान ने 13 रुपये में शर्ट का ऑफर दिया, जिससे भारी भीड़ जमा हो गई और हंगामा मच गया। बाद में दुकानदार के ऑफर बदलने पर स्थिति बिगड़ गई और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।

लुधियाना. जब पता चलता है कि कहीं ऑफर में सामान मिल रहा है या एक के साथ एक फ्री है, तो लोगों का दुकान पर दौड़ पड़ना कोई नई बात नहीं है। ऐसा ही एक मामला लुधियाना में भी हुआ। सिर्फ 13 रुपये में शर्ट मिलने की बात सुनकर कोई भी दौड़ पड़ेगा, है ना? तो लुधियाना की इस दुकान पर भी 13 रुपये में शर्ट बिकने की खबर सुनकर लोग जमा हो गए, जिससे भीड़ बढ़ गई और अफरा-तफरी मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब मामला हाथ से निकलने लगा तो पुलिस को बुलाना पड़ा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लुधियाना के दुगरी इलाके में 'स्टाइल फैशन वर्ल्ड' नाम की एक कपड़े की दुकान पर 13 रुपये में शर्ट मिलने की खबर सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। एक यूट्यूबर के प्रमोशनल वीडियो में दुकान के मालिक इंदरदीप सिंह ने कहा था कि गुरु नानक जयंती के दिन दुकान से कोई भी शर्ट, चाहे वो डेनिम हो, चेक्स वाली हो या डिजाइनर पीस, सिर्फ 13 रुपये में खरीद सकते हैं। मालिक ने अच्छी क्वालिटी की शर्ट होने का भी भरोसा दिया था। बस फिर क्या था, यह सुनते ही दुकान पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ऑफर के लालच में मंगलवार को सैकड़ों लोग दुकान पर पहुंच गए, जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। इतनी बड़ी भीड़ देखकर दुकानदार ऑफर देने से पीछे हट गया। उसने कहा कि 13 रुपये की कीमत सिर्फ पहले 50 ग्राहकों के लिए ही लागू होगी। इस पर भीड़ को गुस्सा आ गया। कई लोगों ने कहा कि वीडियो में ऐसा कुछ नहीं बताया गया था। भीड़ को बेकाबू होते देख दुकानदार दुकान बंद करके चला गया, जिससे मामला और बिगड़ गया। आखिर में पुलिस को बुलाना पड़ा।

दुकान पर पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि वीडियो में पहले 50 लोगों वाली बात नहीं कही गई थी। वहीं, दुकानदार का कहना था कि वह इतने सारे लोगों को शर्ट कैसे दे सकता है। खैर, इस धक्का-मुक्की और हंगामे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबरें हैं।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन