Madras Mail Hadasa : गोद में खेलते-खेलते ट्रेन की खिड़की से गिरा बच्चा, मौत

Published : Aug 15, 2024, 01:14 PM ISTUpdated : Aug 15, 2024, 01:20 PM IST
madras mail

सार

पंजाब के सुनाम में मद्रास मेल से सफर कर रहे एक परिवार के साथ दर्दनाक हादसा हुआ। चलती ट्रेन में खेलते समय दो साल का बच्चा खिड़की से गिर गया और उसकी मौत हो गई।

सुनाम. पंजाब के सुनाम ऊधम सिंह वाला रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन में खिड़की से गिरने के कारण एक दो साल के बच्चे की मौत हो गई है। दरअसल आगरा का एक परिवार माता वैष्णोदेवी के दर्शन कर लौट रहा था। तभी ट्रेन के अंदर मां की गोद में खेल रहा बच्चा खिड़की से बाहर गिर गया, जिसे ट्रेन रूकवाकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मद्रास मेल से लौट रहा था परिवार

जानकारी के अनुसार आगरा निवासी निवेश रावत अपनी पत्नी अर्चना रावत और अन्य रिश्तेदारों के साथ माता वैष्णादेवी के दर्शन कर लौट रहा था। सभी मद्रास मेल में बैठे थे। अर्चना की गोद में उसका दो साल का बच्चा शुभ खेल रहा था। खेलते-खेलते वह अचानक खिड़की से बाहर गिर गया। बच्चे के गिरते ही ट्रेन में हाहाकार मच गई। तुरंत चेन खींचकर ट्रेन को रूकवाया गया। इसके बाद बच्चे को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।

माता-पिता का बुरा हाल

इस घटना से माता-पिता का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनके कलेजे का टुकड़ा, इस तरह उन्हें छोड़कर चला जाएगा। इस मामले में जांच कर रहे अफसर तजिंदर सिंह ने बताया कि ये घटना पंजाब के सुनाम के समीप हुई है। जिसमें दो साल के बच्चे शुभ की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : सामूहिक विवाह सम्मेलन में घोटाला, शादीशुदा और बच्चों वाली की भी कर दी शादी

संभल कर करें सफर

अक्सर कुछ लोग सफर में कई छोटी-छोटी लापरवाही कर देते हैं। जिससे बड़ा हादसा हो जाता है। ट्रेन में एक इमरजेंसी विंडो होती है। जिसमें से बच्चा तो क्या इंसान भी बाहर निकल जाता है। इस कारण अगर आप सफर कर रहे हैं। तो आपातकालीन खिड़की की ग्रिल लगा लें। ताकि किसी के गिरने का डर नहीं रहें। इसी के साथ ट्रेन की खिड़की में लगी लोहे की जाली के तार भी बहुत दूर-दूर होते हैं। जिसमें से दुबले पतले छोटे बच्चों का गिरने का भय बना रहता है। अगर आप भी छोटे बच्चों के साथ सफर कर रहे हैं। तो खिड़की के पास बैठते समय सावधानियां बरतें। ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

यह भी पढ़ें : बलिया में BJP विधायक समेत तीन को जान से मारने की धमकी, गांवों में चिपके पर्चे

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन