पंजाब उपचुनाव से पहले जबरदस्त राजनीतिक हलचल इन दिनों देखने को मिल रही है। कांग्रेस सासंद चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रचार-प्रसार के दौरान जट की दो पत्नियों की कहानी लोगों को सुनाई थी जोकि एक-दूसरे को कुत्ते की बीवी कहकर बुलाती थी। ऐसा ही कुछ हाल उन्होंने बीजेपी और आप पार्टी का भी बताया था। इससे जुड़ा वीडियो जंगल में लगी आग की तरह फैल गया था, जिसके बाद पंजाब महिला आयोग की तरफ से उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। अब इस चीज को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी ने माफी मांगी है।
संवाददाताओं से बात करते हुए कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘‘अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।” उन्होंने कहा कि वह कभी भी महिलाओं के खिलाफ कुछ भी गलत कहने का सोच ही नहीं सकते। जालंधर से लोकसभा सदस्य चन्नी ने कहा, ‘‘मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं। जिस किसी की भी भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगता हूं।”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब महिला आयोग की तरफ से इस मामले को लेकर 3 बड़ी बातें कही गई थी। पहली महिलाओं के प्रति चरणजीत सिंह चन्नी की गलत धारणा है। जोकि पहले भी कई बार सामने आ चुकी है। वहीं, दूसरी जब महिलाओं से जुड़ी अपमानित बातें बोली जा रही थी उस वक्त अमृता वडिंग ने कुछ भी नहीं कहा था और वो चुप खड़ी रही थीं। तीसरी इस मामले को लेकर चरणजीत सिंह के पास एक कारण बताओं नोटिस भी भेजे जाने की बात कही गई थी। साथ ही इस बात का भी जिक्र किया गया था कि कल .यानी 19 नवंबर तक इसका जवाब नहीं आया तो उनके खिलाफ लेटर डीजीपी के पास भेजा जाएगा। इतना ही नहीं सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।