Protest Against Waqf Act : सड़कों पर उतरे मुस्लिम, वक्फ कानून के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

मोहाली, पंजाब में वक्फ कानून के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन हुआ। AIMPLB के नेतृत्व में लोगों ने नाराजगी जताई और कानून को खारिज करने की मांग की। पंजाब में इसे लागू न करने की अपील की गई है। 

मोहाली पंजाब में वक्फ कानून के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। AIMPLB के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग पोस्टर बैनर लेकर निकले और नाराजगी जताई। आपको बता दें कि जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर देश के अलग-अलग हिस्सों में फोर्स की तैनाती भी की गई थी। इस बीच तमाम जगहों से विरोध प्रदर्शन को लेकर तस्वीरें सामने आईं। कई जगह पर पुलिस फोर्स ने सूझबूझ से काम लिया और लोगों को समझा-बुझाकर वापस भेजा। इसी कड़ी में पंजाब में भी लोगों ने सड़कों पर उतरकर नाराजगी जताई और विरोध किया। लोगों ने कहा कि वक्फ कानून जो अभी पास हुआ है उसे खारिज किया जाए। इसी के साथ पंजाब में इसे लागू न करने की अपील की गई। बताया गया कि ज्ञापन दे दिया गया है लेकिन यह विरोध आगे भी जारी रहेगा। 
 

03:26खाली करवाया गया Shambhu Border , Punjab Police ने कहा- कुछ लोग खुद घर जाना चाहते थे, तो उनको...03:42'जवानों की जवानी बचाने में मदद करें Harbhajan Singh', Somnath Bharti ने और क्या कहा...02:39Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?02:10क्या है Hola Mohalla ? Holi के बाद Sikh ऐसे मनाते हैं यह त्योहार01:27Delhi Chunav हारने के बाद जानें कहां मेडिटेशन करने पहुंचे Arvind Kejriwal, 10 दिन तक नहीं करेंगे बात03:55Yogi स्टाइल में पंजाब के Bathinda में चला बुलडोजर, ड्रग माफियाओं की अब खैर नहीं...04:231984 Anti-Sikh Riots: Sajjan Kumar को उम्रकैद, पीड़ितों ने कहा- वो बड़ा दरिंदा था-उसे फांसी होनी थी03:24पंजाब का युवा क्यों छोड़ने पर मजबूर है अपना गांव, उत्तर दें भगवंत मान: Jaiveer Shergill01:32'Arvind Kejriwal ने 93 विधायकों को दिल्ली बुलाया था, 8 आए ही नहीं': R. P. Singh
Read more