
पंजाब की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी और पूर्व कांग्रेस विधायक नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया गया है। यह फैसला पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने लिया है। जिन्होंने डॉ. सिद्धू द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद यह कड़ा एक्शन किया है।
दरअसल, नवजोत कौर सिद्धू ने शनिवार को कथित तौर पर कहा था कि जो 500 करोड़ रुपये का 'सूटकेस' देता है, को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि हम तो हमेशा पंजाब के विकास की बात करते हैं, लेकिन हमारे पास मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए ₹500 करोड़ नहीं हैं। इसके बाद जब पत्रकारों ने उनसे उनके पति सिद्धू को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है, तो उनके पति सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे।
बता दें कि 2027 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अभी से सत्ता में आने के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही हाई कमाई पंजाब का अध्यक्ष भी बदलने वाली है। तमान नेता इस पद के लिए अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं। क्योंकि जो अध्यक्ष बनेगा वो पंजाब कांग्रेस का सबसे पावरफुल नेता होगा, हो सकता है कि उसी को सीएम बना दिया जाए। अब ऐसे में नवजोत कौर का यह बयान चर्चा का विषय बनता है, जिसको लेकर कांग्रेस ने एक्शन भी लिया है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।