कैंसर की लास्ट स्टेज से जूझ रहीं नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी की इन फोटोज ने सबको रुला दिया

Published : Apr 21, 2023, 09:59 AM ISTUpdated : Apr 21, 2023, 10:03 AM IST

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इस समय राजनीतिक और पारिवारिक दोनों में बहुत खराब स्थिति से गुजर रहे हैं। उनकी पत्नी नवजोत कौर कैंसर के अंतिम स्टेज से लड़ रही हैं। 

PREV
110

चंडीगढ़. पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू इस समय राजनीतिक और पारिवारिक दोनों में बहुत खराब स्थिति से गुजर रहे हैं। उनकी पत्नी नवजोत कौर कैंसर के अंतिम स्टेज से लड़ रही हैं। नवजोत कौर सिद्धू ने twitter पर अपना नया लुक शेयर किया है। इसमें वे अपने लंबे दान करकेबॉय कट लुक में दिख रही हैं।

210

नवजोत कौर tweet किया, "चीजों को नाले में फैंकना दूसरों के लिए काफी अहमियत रखता है। मैंने नेचुरल बालों की विग की कीमत पता की। इसकी मुझे दूसरी chemotherapy के बाद आवश्यकता होगी।"

310

नवजोत कौर tweet किया,"नेचुरल विग की कीमत करीब 50,000 से 70,000 रुपए होगी। इसलिए मैंने एक कैंसर रोगी के लिए अपने बाल दान करने का फैसला किया है।, अधिक दान का मतलब है सस्ती विग।"

410

कुछ समय पहले नवजोत कौर ने tweet करके बताया था कि वे कैंसर की सेकंड स्टेज में हैं। इसके लिए किसी को दोष नहीं दिया जा सकता है। यह भगवान की मर्जीँ है।

510

नवजोत सिंह सिद्धू 1 अप्रैल को ही पटियाला में हुए रोडरेज केस में 320 दिन की सजा पूरी करके पटियाला सेंट्रल जेल से छूटे थे।

610

59 वर्षीय सिद्धू का 27 दिसंबर, 1988 को पटियाला निवासी 65 वर्षीय गुरनाम सिंह से पार्किंग स्थल को लेकर विवाद हो गया था। इसमें उसकी मौत हो गई थी।

710

डॉ. नवजोत कौर सिद्धू प्रोफेशनली डॉक्टर हैं। एक लंबे राजनीति विवाद के बाद उन्होंने जनवरी 2012 में पंजाब के स्वास्थ्य विभाग से इस्तीफा देना पड़ा था।

810

डॉ. नवजोत कौर सिद्धू का जन्म पंजाब के लुधियाना में 15 जून 1963 में हुआ था। कौर ने अपनी स्कूलिंग लुधियाना के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की।

910

डॉ. नवजोत कौर ने पटियाला में ही 1981-85 में एमबीबीएस पूरा किया। 1990-92 तक पटियाला के राजेंद्र अस्पताल से डॉक्टर ऑफ मेडिसिन किया।

यह भी पढ़ें-दो बार हुई अरेंज मैरिज, पर दोनों पति जंचे नहीं, तो इस बार 23 साल की लड़की ने शादीशुदा प्रेमी से भरवा लिया मांग में सिंदूर

1010

नवजोत कौर पति सिद्धू को प्यार से शेरू नाम से पुकारती हैं। दोनों की लव स्टोरी हमेशा चर्चा में रही है।

यह भी पढ़ें-Shocking Video: पेंशन लेने तपती धूप में टूटी कुर्सी के सहारे घिसटते हुए कई मील पैदल चली 70 साल की महिला

Recommended Stories