पत्नी ने करवाई पति की प्रेमिका से दूसरी शादी, लेकिन ससुर गुस्से में था, फिर ढूंढ़कर किराये के गुंडों से जमकर पिटवाया

शादीशुदा बेटी को भगाकर शादी करने वाले शख्स की पिता ने गुंडों से पिटवाई करा दी। दिल्ली से भागकर कपल जालंधर में शादी करने से पहले कपल 4 महीने लिव इन में रहे। 

Amitabh Budholiya | Published : Apr 13, 2023 2:50 AM IST / Updated: Apr 13 2023, 08:22 AM IST

17

जालंधर. मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले शादीशुदा शख्स को दिल्ली में अपनी पड़ोसिन से प्यार हो गया। दोनों घर से भाग गए और जालंधर में शादी कर ली। लेकिन यह बात महिला के पिता को रास नहीं आई। वो लगातार उन्हें ढूंढ़ता रहा। जब उनका पता चला, तो किराये के गुंडे ले जाकर युवक की पिटाई करवा दी। हैरानी की बात यह है कि कपल पहले से ही शादीशुदा है। प्रेमी की पहली बीवी से एक बेटी भी है।

27

राजेश नामक प्रेमी काम के सिलसिले में दिल्ली में रहता था। वहां और उसकी प्रेमिका गुड़िया एक ही मोहल्ले में बिल्डिंग में ऊपर नीचे के कमरे में रहते हैं।

37

दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे, तो भागकर शादी करने का फैसला किया। वे दिल्ली से भागकर जालंधर जा पहुंचे।

47

दिल्ली से भागकर कपल जालंधर में शादी करने से पहले कपल 4 महीने लिव इन में रहे। राजेश पहले भी जालंधर में कई साल फलों की रेहड़ी लगा चुका है। लेकिन वहां धंधा मंदा होने पर ही दिल्ली रहने आया था।

57

राजेश और गुड़िया ने जालंध में मंदिर में शादी कर ली थी। दोनों जानते थे कि वे पहले से ही शादीशुदा हैं। गुड़िया का कहना है कि राजेश की पत्नी की रजामंदी से ही उन्होंने शादी की।

67

राजेश ने भी कहा कि उसने अपनी पत्नी को गुड़िया से अपने रिलेशन के बारे में बताया था। उसकी पत्नी गुड़िया से शादी के लिए राजी हो गई थी।

यह भी पढ़ें-MP पुलिस का ये अफसर हो रहा वायरल, पिता का दर्द देख बिगड़े बेटे को लाए रास्ते पर, कभी मैसेज देने खुद भी मुर्गा बने PHOTOS

77

राजेश ने कहा कि उसकी पहली पत्नी इस बात पर राजी थी कि वो गुड़िया के साथ एडजस्ट कर लेगी। लेकिन गुड़िया के पिता को यह मंजूर नहीं था।

यह भी पढ़ें-पति ने WhatsApp पर पढ़ ली थी पत्नी और उसके प्रेमी की सेक्स चैट, लॉकडाउन में फेसबुक पर हुई थी दोस्ती

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos