Operation Blue Star: पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तानी नारे, भिंडरावाले के पोस्टर भी लहराए गए

अमृतसर (Amritsar) में सिख समुदाय के लोगों द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की 40 वीं बरसी पर Golden temple में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं।

sourav kumar | Published : Jun 6, 2024 6:55 AM IST / Updated: Jun 06 2024, 12:31 PM IST

Operation Blue Star: अमृतसर (Amritsar) में सिख समुदाय के लोगों द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की 40 वीं बरसी पर Golden temple में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं। इस दौरान उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के बाहर तलवारें भी लहराई। हद तो तब हो गई, जब उन्होंने नारे लगाते हुए हाथों में जरनैल सिंह भिंडरावाले की तस्वीर लेकर खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। वहीं इस विरोध प्रदर्शन के दौरान शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख सिमरनजीत सिंह मान भी मौजूद थे। इस दौरान श्री अकाल तख्त साहिब पर ब्लू स्टार ऑपरेशन में मारे जाने वाले सिखों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।

ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के मद्देनजर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर स्थित श्री हरि मंदिर साहिब समेत पूरे शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्री हरि मंदिर साहिब के हर कोने में सादे लिबास में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा बैरिकेडिंग भी की गई है। प्रशासन का खास मकसद है किसी भी तरह से अनहोनी को होने से रोका जा सके। मंदिर परिसर में भारी संख्या में गरम गरमख्याली संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद हैं, जिनमें श्री अकालतख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह , फरीदकोट से सांसद सरबजीत सिंह खालसा, पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान, बलजीत सिंह दादूवाल शामिल है।

Latest Videos

ऑपरेशन ब्लू स्टार ऑपरेशन कब हुआ था?

ऑपरेशन ब्लू स्टार 1 जून से 10 जून 1984 तक अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में चला था। गोल्डन टेम्पल को भी भारी नुकसान पहुंचा था। इसमें काफी संख्या में लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद पंजाब खालिस्तान समर्थक आंदोलन लंबे समय तक चले, जिसे खालिस्तान समर्थक आंदोलन को काफी बढ़ावा मिला था।

ये भी पढ़ें: पंजाब लोकसभा चुनाव के सभी 13 सीटों के रिजल्ट: कांग्रेस को 7, आप को 3 सीट, चरणजीत सिंह चन्नी जीते

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts