पंजाब में जुड़वा बच्चों को देने वाली थी पत्नी, पति ने बेड से बांधकर लगा दी आग

Published : Apr 21, 2024, 10:51 AM IST
shocking crime in amritsar

सार

अमृतसर से कलेजा कंपा देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक हैवान पति ने पत्नी को बेड से बांधकर जिंदा जलकार मौत की नींद सुला दिया। दुखद बात यह कि वह गर्भवती थी और कुछ समय बाद जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली थी। 

अमृतसर, पंजाब के अमृतसर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक हैवान बने पति ने अपनी ही पत्नी को बिस्तर पर बांधकर आग लगा दी। हैरानी की बात यह है कि महिला गर्भवती थी और उसकी कोख में दो बच्चे पल रहे थे, यानि वो जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली थी। लेकिन क्रूर पति ने बच्चों समेत बीवी को भी मार डाला। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

मौत के साथ पूरा घर भी जलकर हो गया खाक

दरअसल, यह शॉकिंग घटना अमृतसर जिले के थाना ब्यास के बाबा बकाला के बुल्लेनांगल गांव की बताई जा रही है। जहां शुक्रवार को पति-पत्नी की किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते पति सुखदेव ने पत्नी पिंकी को पलंग पर बांधा और आग लगा दी। महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी आग लगाने के बाद भाग गया। कुछ ही देर में घर का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। महिला की चीखें सुनकर पड़ोसी पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

पत्नी की हत्या करने का बना चुका था प्लान

बता दें कि पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी सुखदेव और 23 वर्षीय मृतका पिंकी की शादी करीब ढाई साल हुई थी। वह तीन महीने बाद मां बनने वाली थी, उसके पेट में जुड़वा बच्चे पल रहे थे। पड़ोसियों से पूछताछ करने पर सामने आया है कि सुखदेव और पिंकी के बीच आए दिन झगड़ा होता था। दोनों कई दिनों तक आपस में बात नहीं करते थे। यानि उनके बीच संबंध तनावपूर्ण थे। लेकिन शुक्रवार रात सुखदेव इतना बड़ी क्रूरता करेगा यह किसी ने नहीं सोचा था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ठान लिया था कि या तो वह जिंदा रहेगा या फिर उसकी पत्नी, इसी वजह से उसने बीवी को जिंदा जलकार मौत की नींद सुला दिया। फिलहाल आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है।

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab Lottery: पंजाब के अलावा किन राज्यों में मिलती है सरकारी लॉटरी? देखें लिस्ट
Punjab Lottery Jackpot: कैसे एक सब्जी वाला बना करोड़पति, आज किसकी बारी?