पंजाब में जुड़वा बच्चों को देने वाली थी पत्नी, पति ने बेड से बांधकर लगा दी आग

अमृतसर से कलेजा कंपा देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक हैवान पति ने पत्नी को बेड से बांधकर जिंदा जलकार मौत की नींद सुला दिया। दुखद बात यह कि वह गर्भवती थी और कुछ समय बाद जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली थी।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 21, 2024 5:21 AM IST

अमृतसर, पंजाब के अमृतसर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक हैवान बने पति ने अपनी ही पत्नी को बिस्तर पर बांधकर आग लगा दी। हैरानी की बात यह है कि महिला गर्भवती थी और उसकी कोख में दो बच्चे पल रहे थे, यानि वो जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली थी। लेकिन क्रूर पति ने बच्चों समेत बीवी को भी मार डाला। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

मौत के साथ पूरा घर भी जलकर हो गया खाक

Latest Videos

दरअसल, यह शॉकिंग घटना अमृतसर जिले के थाना ब्यास के बाबा बकाला के बुल्लेनांगल गांव की बताई जा रही है। जहां शुक्रवार को पति-पत्नी की किसी बात को लेकर बहस हो गई। देखते ही देखते पति सुखदेव ने पत्नी पिंकी को पलंग पर बांधा और आग लगा दी। महिला चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी आग लगाने के बाद भाग गया। कुछ ही देर में घर का सारा सामान भी जलकर खाक हो गया। महिला की चीखें सुनकर पड़ोसी पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।

पत्नी की हत्या करने का बना चुका था प्लान

बता दें कि पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि आरोपी सुखदेव और 23 वर्षीय मृतका पिंकी की शादी करीब ढाई साल हुई थी। वह तीन महीने बाद मां बनने वाली थी, उसके पेट में जुड़वा बच्चे पल रहे थे। पड़ोसियों से पूछताछ करने पर सामने आया है कि सुखदेव और पिंकी के बीच आए दिन झगड़ा होता था। दोनों कई दिनों तक आपस में बात नहीं करते थे। यानि उनके बीच संबंध तनावपूर्ण थे। लेकिन शुक्रवार रात सुखदेव इतना बड़ी क्रूरता करेगा यह किसी ने नहीं सोचा था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने ठान लिया था कि या तो वह जिंदा रहेगा या फिर उसकी पत्नी, इसी वजह से उसने बीवी को जिंदा जलकार मौत की नींद सुला दिया। फिलहाल आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया