Punjab Election: पंजाब उपचुनाव के लिए मतदान खत्म, दो पार्टियों में हुई झड़प

Published : Nov 20, 2024, 10:51 AM ISTUpdated : Nov 20, 2024, 07:25 PM IST
Punjab By Poll Election

सार

पंजाब में उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। जबरदस्त ठंड के बीच भी लोग अपना वोट पूरे जोश के साथ डालते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पंजाब की राजनीति से जुड़ा आज एक खास दिन रहा। 4 सीटों पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही थी, जिसका सिलसिला शाम को 6 बजे तक चला। इस वोटिंग के नतीजे 23 नवंबर के दिन घोषित होने वाले हैं। गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला की सीटों पर वोटिंग चल रही थी। आइए जानते हैं वोटिंग के दौरान अबतक डले हैं कितने वोट? आप और कांग्रेस के बीच क्यों हुआ हंगामा? ऐसे बड़ी जानकारियों के बारे में यहां।

  • गिद्दड़बाहा में सबसे ज्यादा वोट डाले गए। यहां पर 59.67 फीसदी मतदान का आंकड़ा दर्ज हुआ। वहीं, डेरा बाबा नानक में 59.81, चब्बेवाला में 48.01 और बरनाला में 52.7 फीसदी मतदान हुआ।
  • वोट डालने के लिए लोगों के बीच काफी जोश देखने को मिला। एक दूल्हा शादी से पहले वोटिंग करने के लिए बूथ पर पहुंचा हुआ दिखाई दिया। 
  • वोटिंग के बीच पूर्व मंत्री और अकाली दल के वाइस प्रेसिडेंट अनिल जोशी ने इस्तीफा देकर सभी को हैरानी में डाल दिया। इस दौरान उन्होंने पार्टी के ऊपर कई सवाल उठाएं।
  • 4 सीटों पर उपचुनाव सही से हो रहे हैं या फिर नहीं इस चीज के लिए पंजाब पुलिस सख्त नजर आई। साथ ही अधिकारियों ने कई मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।
  • इसके अलावा वोटिंग के दौरान चब्बेवाल से आप उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार अपनी जीत का दावा करते हुए दिखाई दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि उनका किसी के साथ भी कोई मुकाबला नहीं है। 
  • वोटिंग के दौरान गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक विधानसभा के गांव डेरा पठान के वोटिंग बूथ पर जमकर हंगामा होता हुआ दिखाई दिया। आप और कांग्रेस पार्टी के वर्कस आपस में ही भिड़ते हुए दिखाई दिए। साथ ही गैंगस्टर्स के जरिए लोगों को डराने का आरोप भी एक-दूसरे पर लगाया। इस दौरान कांग्रेस सासंद सुखजिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि आप पार्टी गुंडागर्दी करने में जुटी हुई है। 

ये भी पढें-

पूर्व सीएम बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह को क्यों मिली 3 घंटे की पैरोल?

महिला आयोग के आगे झुके सांसद चरणजीत सिंह चन्नी, मांगी माफी

 

 

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन