Punjab State Dear Lottery: प्रथम विजेता को मिलेंगे 1.5 करोड़ रुपए, जानें कहां देखें रिजल्ट

Published : Sep 05, 2025, 04:07 PM IST
Punjab State Lottery

सार

पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी का रिजल्ट 6 सितंबर को शाम 8 बजे जारी किया गया। पहला इनाम जीतने वाले भाग्यशाली व्यक्ति को 1.5 करोड़ रुपए मिलेंगे। दूसरा इनाम 10 लाख रुपए और तीसरा इनाम 5 लाख रुपए का है।

Punjab State Lottery: पंजाब स्टेट डियर 200 मंथली लॉटरी का रिजल्ट शनिवार शाम 8 बजे जारी हो गया। पहला इनाम 1.50 करोड़ रुपए का है। यह गारंटी इनाम है। इसका मतलब है कि किसी एक प्रतिभागी को यह जरूर मिलेगा।

बेचे गए टिकटों से निकाला गया पहला इनाम

दूसरा इनाम 10 लाख रुपए और तीसरा इनाम 5 लाख रुपए का है। प्रथम इनाम बेचे जा चुके टिकटों में से ही निकाला गया है। पहला, दूसरा और तीसरा इनाम एक-एक प्रतिभागी को मिला है। 

हजारों लोगों को मिले इनाम

4 नंबर का इनाम 500 लोगों को मिला है। जीतने वाले को 5000 रुपए दिए गए। 5 नंबर का इनाम 500 लोगों को मिला, इसमें इनाम राशि 2000 रुपए है। 6 नंबर इनाम में 500 लोगों को 1000 रुपए मिलेंगे। आखिरी इनाम 500 रुपए का है। यह 20 हजार लोगों को दिया जाएगा।

टिकट बेचने वाले के लिए पहला इनाम 10 लाख, दूसरा इनाम 1 लाख और तीसरा इनाम 50 हजार रुपए का है। टिकट सब स्टॉकिस्ट के लिए पहला इनाम 5 लाख रुपए, दूसरा इनाम 50 हजार रुपए और तीसरा इनाम 20 हजार रुपए है। आप www.punjabilotteries.com/livedraw पर जाकर ड्रॉ लाइव देख सकते हैं।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन