
Punjab Flood Situation Update : पंजाब में कुदरत ने बाढ़ रूप में ऐसा कहर बरपाया है कि सब बर्बाद हो चुका है। लोगों के घर बह चुके हैं, पशु तिनके की तरह पानी में बह मर चुके हैं। पूरा पंजाब इस वक्त जख्मी है। किसानों की पूरी साल की मेहनत पानी में डूब चुकी है। कोई 50 या 100 नहीं, हजारों गांव तबाह हो चुके हैं। यह इतनी बड़ी त्रासदी है कि इसमें लाखों लोग कैंप में रातें काट रहे हैं।
पूरा पंजाब इस वक्त संकट में है, इस तबाही ने किसी को कहीं का नहीं छोड़ा है। पंजाब के सेलिब्रिटीज ने मदद करते हुए लोगों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की है। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद से लेकर रणदीप हुड्डा और दिलजीत दौसांझ ने मदद करते हुए लोगों से इस मुश्किल दौर में हिम्मत रखने को कहा है। साथ ही पूरे देशभर के लोगों को इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए पंजाबियों की सहायता करने की भी अपील की है।
दिलजीत दोसांझ ने पंजाब में आई बाढ़ के बारे में पूरे भारत में जागरूकता फैलाने के लिए हिंदी में बात करते हुए एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा- पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए एक हार्दिक संदेश साझा करते हुए उनके लिए समर्थन और प्रार्थनाएं व्यक्त कीं और उन्हें आश्वासन दिया कि जब तक जीवन सामान्य नहीं हो जाता, वह उनके साथ खड़े रहेंगे।
बाढ़ में तबाह हो चुक पंजाब के लोगों की मदद करने के लिए बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी आगे आए हैं। उन्होंने बाढ़ प्रभावित वाले इलाकोंं जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें जरूरत का सामान भी सौंपा। साथ ही कहा आपको जो जरूरत हम आपके साथ खड़े हैं।
बॉलीवुड के अलावा कई क्रिकेटर और खिलाड़ियों ने भी पंजाब में आई त्रासदी से तबाह हो चुके लोगों की मद करने की अपील की है। जिसमें क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा- यह पंजाब के साथ खड़े होने का समय है। हमारे भाई-बहन ज़रूरतमंद हैं, और उनकी मदद करना हमारी साझा ज़िम्मेदारी है। हम सब मिलकर पंजाब का पुनर्निर्माण, पुनरुद्धार और आशा की किरण जगा सकते हैं। मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करता हूँ कि आगे आएँ और हर संभव तरीके से अपना सहयोग दें।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।