Punjab Flood Relief: मदद के लिए आगे आया नारायण सेवा संस्थान, जरूरतमंदों तक पहुंची राहत सामग्री

Published : Sep 11, 2025, 07:52 PM IST
punjab flood relief narayan seva sansthan

सार

पंजाब बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए नारायण सेवा संस्थान ने राहत अभियान चलाया। डॉ. विवेक गर्ग की टीम ने अजनाला, मलिकपुर, कोटर जादा जैसे गाँवों में ब्रेड, पानी, दवाइयाँ और जरूरी सामग्री वितरित की।

चंडीगढ़। पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए नारायण सेवा संस्थान ने तेजी से कदम उठाया। संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और निदेशक वंदना अग्रवाल ने राहत अभियान शुरू करने का निर्णय लिया। इस अभियान की जिम्मेदारी 8 सदस्यीय टीम को सौंपी गई, जिसका नेतृत्व डॉ. विवेक गर्ग ने किया।

राहत सामग्री से भरे ट्रक की रवाना

संस्थान की निदेशक पलक अग्रवाल ने बताया कि राहत सामग्री से भरा ट्रक कैथल सेवा केंद्र से रवाना किया गया। इस ट्रक को दया गुप्ता ने हरि झंडी दिखाकर भेजा। राहत सामग्री खासतौर पर उन बच्चों, महिलाओं और परिवारों के लिए तैयार की गई थी, जो बाढ़ की वजह से बेघर हो गए थे।

राहत सामग्री में क्या-क्या भेजा गया

संस्थान की टीम ने जरूरतमंदों तक पहुँचाने के लिए बड़ी मात्रा में सामग्री भेजी, जिसमें शामिल था:

  • 1000 पैकेट ब्रेड
  • 1200 बोतल बिसलरी पानी
  • 2 क्विंटल चना
  • 1000 पैकेट पाउडर दूध
  • 1050 पैकेट नमकीन
  • 1000 मीठे बिस्किट
  • 1000 नमकीन बिस्किट
  • सैकड़ों की संख्या में तरपाल
  • 2000 से अधिक लोगों के लिए दवाइयाँ
  • एंटीसेप्टिक क्रीम, सेनेट्री पैड और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री

सीमा के पास बसे गावों में सेवा

संस्थान की टीम राहत सामग्री लेकर पाकिस्तान की सरहद से सटे गाँवों—अजनाला, मलिकपुर, कोटर जादा, सूफियान और अलीवल कोटली—तक पहुँची। वहाँ टीम ने बाढ़ पीड़ितों को सामग्री वितरित की और उनकी समस्याओं को करीब से समझा।

स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान

टीम ने राहत पहुँचाने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं पर भी ध्यान दिया। बाढ़ के कारण फैल रही बीमारियों से बचाव के लिए दवाइयाँ, एंटीसेप्टिक और अन्य मेडिकल सामग्री बाँटी गई। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों से संवाद कर उनकी तत्काल जरूरतें जानी गईं।

स्थानीय लोगों ने जताया आभार

नारायण सेवा संस्थान की इस सेवा भावना को गाँव के लोगों ने खूब सराहा। मदद पाकर पीड़ित परिवारों के चेहरों पर राहत की मुस्कान लौट आई। इस अभियान ने दिखा दिया कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।

समाज के लिए प्रेरणा बना प्रयास

संस्थान की निस्वार्थ सेवा ने यह संदेश दिया कि कठिन समय में साथ खड़ा होना ही सच्चा सहयोग है। विपरीत परिस्थितियों में भी इंसानियत की मिसाल पेश कर नारायण सेवा संस्थान ने समाज को प्रेरणा दी है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पत्नी के मर्डर केस में 4 साल बाद प्रोफेसर गिरफ्तार, बेटी का एक टेस्ट बना गेमचेंजर सबूत
'बहनों की खातिर पापा को रिहा करो', जिस बेटी को मारना चाहा-उसी ने की हत्यारे पिता को छोड़ने की अपील