
पंजाब में बाढ़ के कहर से सब तबाह हो गया है। हालात बेहद खराब हो चुके हैं। सभी जिलों में चंडीगढ़ मौसम विभाग ने भारी बारिश का फ्लैश अलर्ट जारी किया है। इस त्रासदी में पंजाब के करीब 2000 गांव डूब गए हैं, वहीं करीब 3 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं। किसानों की डेढ़ लाख हेक्टेयर फसल नष्ट हो चुकी है। वहीं लुधियाना में सुबह से हो रही तेज बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह पर पानी भरने की वजह से लोग अपने ही घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। वहीं अच्छी बात यह है कि राज्य की नदियों का पानी कम हुआ है और बाढ का प्रकोप भी शांत हो रहा है।
1. मूसलाधार बारिश की वजह से लुधियाना में सतलुज नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।गांव ससराली के पास बने बांध में लगातार कटाव होने की वजह से लोग डरे सहमें हैं।
2. अभी तक बांध का 16 फीट हिस्सा बह चुका है। जिससे किसानों के ट्यूबबेल बह गए हैं। हालात बिगड़ते देख सेना ने मोर्चा संभल लिया है। बांध के कटाव से कई गांवों को खतरा है।
3. अमृतसर का भी बुरा हाल है। यहां रमदास में रावी नदी के बढ़े जलस्तर की वजह से टूट चुके धुस्सी बांध खतरा पैदा कर रहे हैं। प्रशासन उनको भरने का प्रयास कर रहा है।
4. पटियाला, संगरूर और मानसा इलाके से गुजरने वाले घग्गर नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। बारिश और नदी के बढ़ते जलस्थर ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है।
5. बता दें कि पंजाब की बाढ़ की प्रकोप की वजह से अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं। हजारों लोग बेघर हो चुके हैं।
6. पंजाब के सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में सीएम भगवंत मान ने अधिकारियों की स्पेशल टीम भेजी है। इसके अलावा सेना, वायुसेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं।
7. त्रासदी के बीच अच्छी खबर यह है कि भाखड़ा में पानी कम आने के कारण पंजाब मे बाढ़ का प्रकोप कम हो रहा है। भाखड़ा से अभी लगभग 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
8. पंजाब के होशियारपुर में इसी बीच बड़ा हादसा हो गया। जहां चिंतपूर्णी धर्मशाला नेशनल हाइवे पर मगुवाल गांव के पास एक एंबुलेंस खाई में गिर गई और तीन लोगों की मौत हो गई।
9. पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने गुड न्यूज देते हुए कहा कि पिछले 24 घंटों में किसी की मौत की रिपोर्ट नहीं हुई है और हालात फिलहाल काबू में हैं।
अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फिरोजपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मलेरकोटला, मानसा, मोगा, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर, संगरूर, एसएएस नगर, श्री मुक्तसर साहिब, एसबीएस नगर और तरनतारन शामिल हैं।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।