सरकारी कर्मचारियों को मिला न्यू ईयर का गिफ्ट, गवर्नमेंट एमप्लाई के डीए में बढ़ोत्तरी का ऐलान

कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों की मीटिंग के बाद राज्य सरकार ने ऐलान किया कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ता की चार प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। अब राज्य कर्मचारियों का डीए 38 प्रतिशत हो जाएगा।

 

Government Employees DA increased: साल 2023 जाने वाला है, नए साल 2024 के स्वागत की तैयारियां हो रही हैं। पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोत्तरी कर नए साल का सबसे बेहतरीन तोहफा दे दिया है। कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों की मीटिंग के बाद राज्य सरकार ने ऐलान किया कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ता की चार प्रतिशत की बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है। अब राज्य कर्मचारियों का डीए 38 प्रतिशत हो जाएगा।

चंडीगढ़ में मिले कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि

Latest Videos

चंडीगढ़ में पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन (पीएसएमएसयू) (पीएसएमएसयू) के प्रतिनिधियों के साथ राज्य की आम आदमी पार्टी की सरकार ने मीटिंग की है। आप सरकार ने इस मीटिंग के बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्ता को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया। मीटिंग के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की। इसमें कर्मचारियों के जायज मांगों को मान लिया।

चार प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी

भगवंत मान सरकार ने ऐलान किया कि इस महीने से राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कि आज पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विस यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनके मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। खुशखबरी साझा करते हुए कि हम कर्मचारियों को नए साल का तोहफा देने जा रहे हैं। DA में 4% की बढ़ोतरी की गई है 1 दिसंबर 2023 से प्रभावी होगा।

पीएसएमएसयू अध्यक्ष ने कहा कि सीएम ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए 4 प्रतिशत डीए बढ़ोतरी की घोषणा की। पंजाब स्टेट मिनिस्ट्रियल सर्विसेज यूनियन (पीएसएमएसयू) के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि बढ़ोतरी के बाद डीए बढ़कर 38 प्रतिशत हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सीएम ने आश्वासन दिया कि बाकी 8 फीसदी डीए भी दिया जाएगा।

कर्मचारियों ने खत्म किया हड़ताल

दरअसल, कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना लागू करने, लंबित 12 प्रतिशत डीए जारी करने और संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर रहे थे। पीएसएमएसयू ने रविवार को अपनी एक महीने से अधिक लंबी पेन-डाउन हड़ताल को खत्म कर दिया। यह हड़ताल 8 नवंबर से शुरू हुई थी। उन्होंने सीएम के साथ बैठक से पहले अपनी हड़ताल स्थगित कर दी।

यह भी पढ़ें:

ज्ञानवापी मंदिर है या मस्जिद? एएसआई ने सर्वे डेटा रिपोर्ट को कोर्ट में किया जमा, सफेद कपड़े में लपेटकर सीलबंद डेटा सब्मिट

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस