'उजड़े आशियाने..बर्बाद खेत..बिखरी ज़िंदगियां, पंजाब की तबाही देख भावुक हुए राहुल गांधी

Published : Sep 15, 2025, 08:45 PM IST

Rahul Gandhi Punjab flood Visit : 17 सिंतबर सोमवार को राहुल गांधी ने पंजाब के बाढ़ग्रस्त अमृतसर व गुरदासपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीड़ितों से  मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वसन दिया। त्रासदी से बिगड़े हालात देख वह भावुक हो गए।

PREV
17
राहुल गांधी ने ट्रैक्टर पर सवार होकर लिया जायजा

बाढ़ ने पंजाब को पूरी तरह जख्मी कर दिया है। नेता हो या अभिनेता सब पीड़ित परिवारों का दर्द बांटने और मदद करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच 15 सिंतबर सोमवार को लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बारिश ने मचाई तबाही का जायजा लिया।

27
राहुल गांधी पंजाब में 6 घंटे रहे

राहुल गांधी ने पंजाब के सबसे ज्यादा प्रभावित जिले अमृतसर और गुरदासपुर में पहुंचकर अलग-अलग स्थानों पर जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनको मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान राहुल गांधी पंजाब में 6 घंटे रहे।

37
उजड़े आशियाने, बर्बाद खेत, बिखरी ज़िंदगियां

राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के बाद एक्स पर लिखा-आज घोनेवाल में गांववासियों से मिला - उजड़े आशियाने, बर्बाद खेत, बिखरी ज़िंदगियां। दर्द आंखों में साफ दिखता है, मगर हौसला अटूट है।

47
राज्य और केंद्र सरकार से राहुल गांधी की अपील

राहुल गाधी ने कहा- राज्य और केंद्र सरकार दोनों हर हाल में ये सुनिश्चित करें कि राहत पैकेज और मुआवज़ा बिना देरी पीड़ितों के हाथों तक पहुंचे, जिन्हें इस वक्त इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है।

57
पंजाब के किसानों के साथ राहुल गांधी

राहुल गाधी ने कहा- पंजाब की इस भीषण त्रासदी में मैं हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। उनकी आवाज़ बुलंद करूंगा और उन्हें हर संभव मदद दिलाना मेरा संकल्प है

67
बच्चे को चुप कराते हुए राहुल गांधी

राहुल गांधी जब अमृतसर के घोनेवाल गांव में बाढ़ से हुए नुकसान जानने के लिए एक घर में पहुंचे तो एक मासूम बच्चा तबाही का मंजर बताते हुए रो पड़ा। जिसके बाद राहुल बच्चे को गोद में उठा उसे चुप कराया।

77
बाढ़ से टूटा घर देखते हुए राहुल गांधी

पंजाब में राहुल गांधी की यह तस्वीर अमृतसर के घोनेवाल गांव की है। जहां वह बाढ़ की वजह से टूटे घर को देखने लिए पहुंचे थे। बता  दें कि राहुल सुबह 9.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद वह बारी बारी कई गांव में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की।

Read more Photos on

Recommended Stories