पंजाब नगर निकाय चुनाव: क्या दिसंबर में बदलेगी शहरों की सियासी तस्वीर?

Published : Nov 27, 2024, 06:28 PM ISTUpdated : Nov 28, 2024, 09:43 AM IST
voting up

सार

पंजाब में नगर निगम और नगर परिषद चुनाव पुराने वार्ड विभाजन पर आधारित होंगे। दिसंबर तक चुनाव होने की संभावना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, राज्य चुनाव आयोग को चुनाव कराने के लिए पत्र लिखा गया है।

पंजाब। पंजाब के नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव को लेकर एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आई है। दोनों लेवल पर चुनाव पुराने वार्ड विभाजन से होने जा रहे हैं। इस मामले को लेकर कभी भी घोषणा की जा सकती है। इसी संदर्भ में पंजाब सरकार की तरफ से राज्य चुनाव आयोग को एक लेटर लिखा गया है। अब फैसला चुनाव आयोग पर निर्भर करता है कि वो चुनाव कब करवाने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने मीडिया के सामने दी है। उन्होंने कहा कि ये जो चुनाव होने वाले हैं वो पार्टी चिन्हों पर होंगे।

दिसंबर तक हो जाएंगे चुनाव

अपनी बात में डॉ, रवजोत सिंह ने कहा कि वो दिसंबर के अंत तक चुनाव करने की तैयारी में हैं। ये तमाम चुनाव शहरी इलाकों में होने वाले हैं। हालांकि चुनाव पुराने वार्ड विभाजन के मुताबिक ही होने वाले हैं। क्योंकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक में चला गया था। इस संबंध में आदेश दिए गए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये हैं कि सरकार यह चुनाव प्रक्रिया फतेहगढ़ साहिब के शहीदी जोड़ मेले से पहले करवाने वाली है। सरकार लगातार चुनाव करवाने की तैयारी में लगी हुई थी। इस मामले को लेकर निगमों और नगर काउंसिलों के डेवलपमेंट कार्य करवाए जा रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा पूरा मामला

यहां ध्यान देने वाली बात ये हैं कि सरकार को यह चुनाव प्रक्रिया फतेहगढ़ साहिब के शहीदी जोड़ मेले से पहले करवाने वाली है। सरकार लगातार चुनाव करवाने की तैयारी में लगी हुई थी। इस मामले को लेकर निगमों और नगर काउंसिलों के डेवलपमेंट कार्य करवाए जा रहे हैं। इस मामले ने इतना बड़ा बन गया कि ये हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चला गया। 11 नवंबर के दिन इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कुल 10 हफ्ते के भीतर चुनाव करवाने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें-

कपूरथला: बस की टक्कर से 8 साल की बच्ची की मौत, एक झटके में गया पूरा परिवार

किसान आंदोलन की फिर उठी भयानक आग, क्या दिल्ली में करेंगे कूच?

 

 

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन