पंजाब नगर निकाय चुनाव: क्या दिसंबर में बदलेगी शहरों की सियासी तस्वीर?

पंजाब में नगर निगम और नगर परिषद चुनाव पुराने वार्ड विभाजन पर आधारित होंगे। दिसंबर तक चुनाव होने की संभावना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, राज्य चुनाव आयोग को चुनाव कराने के लिए पत्र लिखा गया है।

पंजाब। पंजाब के नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव को लेकर एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आई है। दोनों लेवल पर चुनाव पुराने वार्ड विभाजन से होने जा रहे हैं। इस मामले को लेकर कभी भी घोषणा की जा सकती है। इसी संदर्भ में पंजाब सरकार की तरफ से राज्य चुनाव आयोग को एक लेटर लिखा गया है। अब फैसला चुनाव आयोग पर निर्भर करता है कि वो चुनाव कब करवाने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने मीडिया के सामने दी है। उन्होंने कहा कि ये जो चुनाव होने वाले हैं वो पार्टी चिन्हों पर होंगे।

दिसंबर तक हो जाएंगे चुनाव

अपनी बात में डॉ, रवजोत सिंह ने कहा कि वो दिसंबर के अंत तक चुनाव करने की तैयारी में हैं। ये तमाम चुनाव शहरी इलाकों में होने वाले हैं। हालांकि चुनाव पुराने वार्ड विभाजन के मुताबिक ही होने वाले हैं। क्योंकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक में चला गया था। इस संबंध में आदेश दिए गए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये हैं कि सरकार यह चुनाव प्रक्रिया फतेहगढ़ साहिब के शहीदी जोड़ मेले से पहले करवाने वाली है। सरकार लगातार चुनाव करवाने की तैयारी में लगी हुई थी। इस मामले को लेकर निगमों और नगर काउंसिलों के डेवलपमेंट कार्य करवाए जा रहे हैं।

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा पूरा मामला

यहां ध्यान देने वाली बात ये हैं कि सरकार को यह चुनाव प्रक्रिया फतेहगढ़ साहिब के शहीदी जोड़ मेले से पहले करवाने वाली है। सरकार लगातार चुनाव करवाने की तैयारी में लगी हुई थी। इस मामले को लेकर निगमों और नगर काउंसिलों के डेवलपमेंट कार्य करवाए जा रहे हैं। इस मामले ने इतना बड़ा बन गया कि ये हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चला गया। 11 नवंबर के दिन इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कुल 10 हफ्ते के भीतर चुनाव करवाने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें-

कपूरथला: बस की टक्कर से 8 साल की बच्ची की मौत, एक झटके में गया पूरा परिवार

किसान आंदोलन की फिर उठी भयानक आग, क्या दिल्ली में करेंगे कूच?

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर