पंजाबी डांसर सिमरन संधू के साथ एक कार्यक्रम के दौरान बदसलूकी की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है।
पंजाब की मॉडल और डांसर सिमरन संधू के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ गेस्ट उनके साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि जब सिमरन डांस के लिए पहुंची तो उनके साथ बदसलूकी हुई और गेस्ट ने उन पर शराब का ग्लास तक फेंक दिया। यह पूरी घटना पंजाब के लुधियाना में हुई। इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत भी की गई है। पुलिस ने इस घटना को लेकर 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।