पंजाब: कट्‌टरपंथी अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, झड़प में 6 पुलिसकर्मी घायल

'वारिश पंजाब दी' (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने गुरुवार को अमृतसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अमृतपाल के हजारों समर्थक सड़क पर जुटे हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया।

Contributor Asianet | Published : Feb 23, 2023 9:22 AM IST / Updated: Mar 22 2023, 10:17 AM IST

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने गुरुवार को अमृतसर में उग्र विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई, जिससे 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। तलवार और बंदूकों के लैस हजारों प्रदर्शनकारियों ने अमृतसर के अजनाला थाना के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस ने अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान को गिरफ्तार किया था। इसके खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया गया। तलवारें और अन्य हथियार लेकर अमृतपाल सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समर्थक अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने में जमा हुए थे। उन्होंने पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेड्स को तोड़ दिया। पुलिस थाने में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बेरिकेड्स तोड़ने के बाद प्रदर्शनकारियों ने परिसर में धरना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें- NHM के धन से मोहल्ला क्लिनिक की ब्रॉन्डिंग: पंजाब सरकार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लगाया बड़ा आरोप, कहा-सही करिए नहीं तो फंड नहीं होगा रिलीज

क्या है मामला?
गौरतलब है कि पिछले दिनों अजनाला में एक सिख युवक की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान रूपनगर जिले के चमकौर साहिब निवासी वरिंदर सिंह के रूप में हुई थी। आरोपियों ने पहले उसे अगवा किया फिर लाठी से पीट-पीटकर मार डाला। इस मामले में अमृतपाल सिंह और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। इस केस के संबंध में पुलिस ने लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान सिंह को गिरफ्तार किया था। अमृतपाल सिंह ने एफआईआर रद्द करने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।

यह भी पढ़ें- कलियुगी बेटे ने कर दी पिता की हत्या: गर्लफ्रेंड से शादी के लिए अड़ा था

अमित शाह को दी थी धमकी
अमृतपाल सिंह ने हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी देते हुए कहा था कि उनका भी वही हाल होगा जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का हुआ था। अमृतपाल सिंह एक्टर दीप सिद्धू द्वारा स्थापित 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख है। पिछले साल फरवरी में एक सड़क दुर्घटना में दीप सिद्धू की मौत हो गई थी।

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kuwait Fire Accident Update: Kochi पहुंचे मृतकों के शवों से लिपट कर रोए परिजन... हर आंख हुई नम
PM Modi LIVE: जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय बैठक
Nagastra-1: अब दुश्मनों के घर में घुसकर होगी एयर स्ट्राइक,सेना को मिला पहला स्वदेशी आत्मघाती ड्रोन
Delhi Water Crises: हिमाचल ने दिल्ली वालों को पानी देने से किया इनकार, अब कहां से होंगी डिमांड पूरी
Sanjay Singh LIVE: आप नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस