सार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्य ने योजना की भावना को खत्म कर दिया है और एबी-एचडब्ल्यूसी को आम आदमी क्लीनिक के रूप में ब्रांडिंग की जा रही है। यह एक भारी चूक है जिससे की केंद्रीय योजनाओं से छेड़छाड़ होती दिख रही है।

Punjab Govt Mohalla Clinic: पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा आरोप लगाया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पंजाब सरकार आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के साथ छेड़छाड़ करते हुए उनको मोहल्ला क्लीनिक में बदल रही है। केंद्रीय योजनाओं को आप सरकार अपने निजी योजनाओं के लिए इस्तेमाल कर रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि अगर मान सरकार ने केंद्रीय योजनाओं को गलत तरीके से लागू किया तो वह धन आवंटन रोक देगा। आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एबी-एचडब्ल्यूसी) केंद्र और राज्य द्वारा 60:40 योगदान अनुपात के साथ तैयार किया गया है।

केंद्र से पंजाब सरकार को मिला चेतावनी भरा लेटर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार को एक पत्र भेजा है। छह फरवरी को स्टेट गवर्नमेंट को लिखे लेटर में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्य ने योजना की भावना को खत्म कर दिया है और एबी-एचडब्ल्यूसी को आम आदमी क्लीनिक के रूप में ब्रांडिंग की जा रही है। यह एक भारी चूक है जिससे की केंद्रीय योजनाओं से छेड़छाड़ होती दिख रही है। राज्य ने एमओयू के खंड 10.3 और 10.10 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एबी-एचडब्ल्यूसी घटक को लागू करना बंद कर दिया है इसलिए एनएचएम के तहत राज्य को जारी करना अधिनियम के खंड 13 के प्रावधानों के अनुसार संभव नहीं लगता है।

इस साल 1114 करोड़ रुपये पंजाब के लिए आवंटित

एनएचएम की अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक रोली सिंह ने पत्र में कहा कि आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) केंद्र और राज्य के 60:40 के अनुपात के साथ तैयार किया गया है। अगर कोई राज्य कार्यान्वयन के दौरान योजना में बदलाव करता है तो केंद्र से जारी होने वाली धनराशि रोक दी जाएगी। केंद्र सरकार ने कहा कि पंजाब सरकार पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ब्रांडिंग सुनिश्चित करे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि योजना के तहत पंजाब को 2022-23 में 1,114 करोड़ रुपये दिए गए हैं। पंजाब में लगभग 3,029 उप-स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों को मोहल्ला क्लीनिक में बदल दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

तुर्किए गई भारतीय रिलीफ टीम्स का पीएम मोदी ने हौसला बढ़ाया, बोले-जब कहीं तिरंगा पहुंचता है तो वहां लोग निश्चिंत हो जाते कि अब सब अच्छा होगा