सार

ऑपरेशन दोस्त मिशन पर गई रिलीफ टीम्स की हौसला ऑफजाई करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भी भारतीय टीम तिरंगा लेकर कहीं पहुंचती है तो एक निश्चिंतता का भाव वहां आसपास फैल जाता है कि अब सबकुछ अच्छा होने वाला है।

PM Modi live: तुर्किए भूकंप में राहत कार्य के लिए भेजी गई भारतीय रिलीफ टीम्स के साथ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की है। ऑपरेशन दोस्त मिशन पर गई रिलीफ टीम्स की हौसला ऑफजाई करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब भी भारतीय टीम तिरंगा लेकर कहीं पहुंचती है तो एक निश्चिंतता का भाव वहां आसपास फैल जाता है कि अब सबकुछ अच्छा होने वाला है। तिरंगा लेकर पहुंची इस टीम की भूमिका कुछ दिनों पहले ही यूक्रेन में देखने को मिली थी अब तुर्किए में साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन दोस्त, मानवता के प्रति भारत के समर्पण और संकट में फंसे देशों की मदद के लिए तत्काल खड़े होने के हमारे कमिटमेंट को भी दर्शाता है।

पूरी दुनिया से आपकी तत्परता को मिली तारीफ

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि तुर्किए भूकंप के बाद आप सभी जितना जल्दी पहुंचे, इसने पूरे विश्व का ध्यान आपकी ओर खींचा है। ये आपकी त्वरित तैयारियों केा दिखाता है। आपकी ट्रेनिंग की कुशलता को दिखाता है। देश कोई भी हो अगर बात मानवता की है, मानव संवेदना की है तो भारत मानव हित केा सर्वोपरि रखता है। यह आपने पूरी दुनिया को दिखाया है।

हम वसुधैव कुटुंबकम के अनुसार दुनिया को देखते

पीएम मोदी ने ऑपरेशन दोस्त टीम्स को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें वसुधैव कुटुंबकम की सीख दी है। इसलिए तुर्किए हो या फिर सीरिया, पूरी टीम ने इन्हीं भारतीय संस्कारों का प्रदर्शन किया है। हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं।

बेजुबानों ने भी अद्भुत क्षमता का किया प्रदर्शन

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन दोस्त से जुड़ी पूरी टीम, एनडीआरएफ, आर्मी, एयरफोर्स या हमारी दूसरी सेवाओं के साथी हों, सभी ने बहुत बेहतरीन काम किया है। यहां तक कि हमारे बेजुबान दोस्तों, डॉग स्क्वायड्स के सदस्यों ने भी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया। आप सभी पर पूरे देश को बहुत गर्व है।

पीएम मोदी प्राकृतिक आपदा के दौरान मानवीय सहायता के लिए हमेशा रहते तत्पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए तत्पर रहते हैं। दो दशक पहले का कच्छ में आया भयंकर भूकंप हो या अन्य कोई आपदा,  नरेंद्र मोदी की तत्परता की तारीफ उनके विरोधी भी करते रहते हैं। गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी उन्होंने मानवीय मदद के लिए कई बार संवदेना दिखाई थी। कश्मीर में एक घटना का उल्लेख पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद भी पूर्व में संसद में कर चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्वीकारी बदहाली, बोले- हम एक दिवालिया देश में रह रहे, नौकरशाहों और राजनेताओं ने बर्बाद कर दिया…