
Rajvir Jawanda Passes Away: पंजाबी सिंगर और एक्टर राजवीर जवांदा का बुधवार 8 अक्टूबर को निधन हो गया। हिमाचल प्रदेश में हुए एक सड़क हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडमिट किया गया था। राजवीर 27 सितंबर से ही जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे। इस खबर के बाद से ही राजवीर के परिजनों, दोस्तों और फैन्स के बीच शोक की लहर छा गई है।
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सोशल मीडिया हैंडल X पर राजवीर जवांदा के निधन की खबर शेयर करते हुए शोक जताया है। उन्होंने राजवीर की फोटो शेयर करते हुए लिखा- “ कई दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद राजवीर जवांदा अब हमारे बीच नहीं हैं। ईश्वर उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। वो हमें छोड़कर बहुत जल्दी चले गए।
ये भी देखें : Punjab News : मौत को मात देकर लौटीं नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी लड़ेंगी चुनाव
राजवीर जवंदा जब 27 सितंबर को शिमला जा रहे थे, तो सोलन जिले में बड्डी के नजदीक उनकी कार सड़क पर मवेशियों के एक झुंड से टकरा गई। कार की रफ्तार ज्यादा थी, जिससे इस भीषण टक्कर के बाद गाड़ी से उनका कंट्रोल हट गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस एक्सीडेंट में जवंदा के सिर और रीढ़ की हड्डी में काफी गंभीर चोट लगी। इसके साथ ही उन्हें हार्ट अटैक भी आया, जिसके बाद उन्हें फोर्टिस में एडमिट किया गया। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था, जहां न्यूरोसर्जरी और इमरजेंसी टीम उनका इलाज कर रही थी। जवंदा के एक्सीडेंट की खबर से पूरे पंजाब में उनके फैंस में शोक की लहर छा गई थी। पंजाब के कई मशहूर सेलेब्रिटी उनकी हालत जानने के लिए अस्पताल पहुंचे।
राजवीर जवंदा पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर थे। उन्हें ‘सरदारी’, ‘कली जवंदे दी’, ‘रब करके’, ‘ज़ोर’, और ‘मेरा दिल’ जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है। सिंगिग के अलावा राजवीर ने कुछ पंजाबी मूवीज में भी काम किया है। इनमें ‘जिंद जान’, ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’, ‘मिंदो तसीलदारनी’ ‘काका जी’ जैसी फिल्में प्रमुख हैं।
बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि राजवीर सिंगर बनने से पहले पुलिस में जाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने पंजाब पुलिस का ट्रेनिंग कोर्स भी किया था। लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था और बाद में वो म्यूजिक की दुनिया में आ गए।
ये भी देखें : पंजाब से खौफनाक खबर: आधी रात को पिता ने जवान बेटी को मार डाला, वजह इतनी सी
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।