'55 टुकड़े करके ड्रम में डाल दूंगी', पति को धमकी-बच्चे से मोहभंग और पबजी प्रेमी संग महिला फुर्र

Published : Jun 27, 2025, 03:18 PM IST
आराधना के संग पंजाब का प्रेमी।

सार

उत्तर प्रदेश के महोबा में एक महिला पबजी खेलते हुए प्रेमी से मिली और पति-बच्चे को छोड़कर उसके साथ चली गई। प्रेमी हज़ार किमी दूर से आया था।

पबजी की आदी एक महिला ऑनलाइन गेम खेलते हुए एक पुरुष से प्यार में पड़ गई और अपने पति और बेटे को छोड़कर चली गई। यह घटना उत्तर प्रदेश के महोबा की है। महिला का प्रेमी उससे मिलने आया तो घरवालों को इस बारे में पता चला।

प्रेमी पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है। वह हज़ार किलोमीटर का सफ़र तय करके महिला से मिलने उत्तर प्रदेश के महोबा पहुँचा। उसके अचानक आने से महिला का पति और परिवार हैरान रह गया। खबरों के मुताबिक, प्रेमी के आने पर महिला ने उसके साथ रहने की ज़िद की और पति-बच्चे को छोड़ने का फैसला किया। लेकिन, घरवालों और आस-पड़ोस के लोगों के बीच में आने से मामला बढ़ गया।

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, जब पति ने उनके रिश्ते पर सवाल उठाया तो महिला ने उसे जान से मारने की धमकी दी। स्थानीय मीडिया में भी खबरें आईं कि मेरठ हत्याकांड की तरह, अगर पति उनके बीच आया तो उसके 55 टुकड़े करके ड्रम में डाल देगी।

 

 

महिला का नाम आराधना है। उसने 2022 में महोबा के रहने वाले शीलू से शादी की थी। उनका डेढ़ साल का एक बेटा भी है। शादी के कुछ महीनों बाद आराधना पबजी की आदी हो गई। गेम खेलते हुए उसकी मुलाकात शिवम नाम के एक युवक से हुई। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

फिलहाल, आराधना के पति की शिकायत पर पुलिस ने शिवम को गिरफ्तार कर लिया है। शिवम ने पुलिस को बताया कि चौदह महीने पहले पबजी खेलते समय वह आराधना से मिला था। उसने यह भी बताया कि आराधना ने फोन पर बताया था कि उसका पति उसे मारता-पीटता है, इसलिए वह उससे मिलने आया था। खबरों के मुताबिक, पुलिस ने शिवम पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। मामले की जाँच जारी है।

PREV

पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Punjab: किसान मजदूर मोर्चा 5 दिसंबर को करेगा रेल रोको आंदोलन, 19 जिलों में होगा असर
Dharmendra का ये है पंजाब वाला वो घर, यहीं पर हीमैन का बीता था बचपन